Advertisement

सिसोदिया ने 9 घंटे की पूछताछ के बाद CBI पर लगाए गंभीर आरोप, एजेंसी ने कहा- बयान की होगी पड़ताल

दिल्ली की नई शराब नीति के मामले में डिप्टी CM मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए सोमवार को सीबीआई के दफ्तर में पेश हुए. सीबीआई ने सिसोदिया से 9 घंटे तक पूछताछ की. जांच एजेंसी के दफ्तर से लौटने के बाद सिसोदिया ने कहा कि मुझ पर आम आदमी पार्टी छोड़ने का दबाव बनाया गया. वहीं, सीबीआई ने सिसोदिया के बयान का खंडन करते हुए कहा कि FIR में लगे आरोपों और जांच के दौरान एकत्र सबूतों के आधार पर ही पूछताछ हुई है. सिसोदिया के बयान का सत्यापन किया जाएगा. कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.

CBI के दफ्तर से लौटने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते डिप्टी CM मनीष सिसोदिया CBI के दफ्तर से लौटने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते डिप्टी CM मनीष सिसोदिया
मुनीष पांडे/पंकज जैन/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर हंगामा मचा हुआ है. CBI की ओर से समन जारी होने के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सोमवार को पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर में पेश हुए. इसे लेकर दिनभर गहमागहमी रही. जहां सीबीआई मनीष सिसोदिया से मुख्यालय में पूछताछ कर रही थी, वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन औऱ नारेबाजी कर रहे थे. इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है. जहां सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में जनसभा में बीजेपी पर निशाना साधा, तो बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हमला बोला. 

Advertisement

सिसोदिया ने कहा- मुझ पर AAP छोड़ने का दबाव बनाया

CBI ने सोमवार को सिसोदिया से 9 घंटे तक पूछताछ की. सीबीआई दफ्तर से लौटने के बाद सिसोदिया ने कहा कि घोटाले का तो कोई मसला ही नहीं है. सारा केस फर्जी है. आज 9 घंटे की पूछताछ के दौरान समझ गया कि कैसे पूरी साजिश की गई है. सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई ने मेरे खिलाफ जो केस करवाया है, वह दिल्ली में असल में ऑपरेशन लोटस को कामयाब बनाने के लिए करवाया गया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी सीबीआई जैसी एजेंसी को असंवैधानिक तरीके से दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल कर रही है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझ पर AAP छोड़ने का दबाव बनाया गया. मुझसे कहा गया कि AAP छोड़ दो, AAP में क्यों हो? साथ ही मुझे बताया गया कि सत्येंद्र जैन पर कौन से सच्चे केस हैं, जब वह 6 महीने जेल रह सकते हैं, तो आप भी जेल में रह सकते हो.

Advertisement

CBI ने किया सिसोदिया के आरोपों का खंडन

मनीष सिसोदिया के आरोपों का सीबीआई ने खंडन किया है. जिसमें सिसोदिया ने कहा था कि पूछताछ के दौरान उन्हें आम आदमी पार्टी छोड़ने का दवाब बनाया गया था. सीबीआई ने कहा कि हम इन आरोपों का खंडन करते हैं. सिसोदिया से पेशेवर और कानूनी तरीके से पूछताछ की गई है. एफआईआर में लगे आरोपों और जांच के दौरान एकत्र सबूतों के आधार पर ही सख्ती से पूछताछ हुई है. सिसोदिया के बयान का सत्यापन किया जाएगा और कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

सिसोदिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं जांच एजेंसी

सूत्रों के मुताबिक सिसोदिया से पूछताछ के दौरान सीबीआई ने कई सबूत पेश किए. हालांकि ज्यादातर सवालों पर मनीष सिसोदिया के जवाबों से CBI के अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं. सीबीआई ने सिसोदिया से विजय नायर से उनके संबंधों को लेकर सवाल पूछे. इस दौरान सिसोदिया से ये भी पूछा गया था कि क्या विजय नायर उनके तीन अन्य सहयोगियों के साथ आबकारी नीति की ड्राफ्टिंग में शामिल थे. सीबीआई ने सिसोदिया से शराब नीति के कारण सरकारी खजाने को हुए नुकसान के बारे में भी पूछा. इतना ही नहीं, जांच एजेंसी के अधिकारियों ने सिसोदिया से शराब नीति के निर्माण में शराब कंपनी के मालिकों की कथित संलिप्तता के बारे में भी सवाल पूछे.

Advertisement

बीजेपी ने साधा AAP पर निशाना

इस मामले में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा. बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा कि फिर से सिसोदिया ने खुद को क्लीन चिट देते हुए कहा कि यह सब कुछ ऑपरेशन लोटस की वजह से हुआ. सुबह से जो ड्रामा चल रहा था और भविष्यवाणी की थी कि 8 दिसंबर तक जेल में रहेंगे, वह भी झूठ निकल गया. उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी आप की गिरफ्तारी भी होगी, चिंता मत करिए.

केजरीवाल ने लगवाए नारे- जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के मेहसाणा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मनीष को गुजरात में आकर प्रचार करना था, लेकिन इससे पहले ये कार्रवाई हो गई. अरविंद केजरीवाल ने जनसभा में कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे. इतना ही नहीं, केजरीवाल ने जनसभा में ये नारे भी लगवाए.

प्रदर्शन के दौरान घायल हुए संजय सिंह

सिसोदिया से पूछताछ के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सीबीआई के दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया. वहीं AAP नेता संजय सिंह को फतेहपुर बेरी थाने में ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि संजय समेत अन्य कार्यकर्ताओं को CBI हेडक्वार्टर से हिरासत में लिया है. हिरासत लिए जाने के दौरान संजय सिंह को हाथ में चोट लगी है. थाने के भीतर संजय सिंह को AAP विधायक पट्टी लगाते दिखे.

Advertisement

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement