Advertisement

MCD चुनाव से पहले सियासी घमासान, सिसोदिया, मनोज तिवारी में ट्विटर वॉर

चार दिन पहले मनीष सिसोदिया ने मनोज तिवारी का एक वीडियो ट्वीट किया. वीडियो में वो एक महिला टीचर को डांट रहे थे. सिसोदिया ने ट्वीट में आरएसएस के संस्कारों पर तंज कसते हुए तिवारी पर निशाना साधा.

ट्विटर पर भिड़े सिसोदिया और मनोज तिवारी (सौजन्य-www.outlookindia.com) ट्विटर पर भिड़े सिसोदिया और मनोज तिवारी (सौजन्य-www.outlookindia.com)
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

दिल्ली में एमसीडी चुनाव की जंग सिर्फ गली-मोहल्लों में नहीं, सोशल मीडिया पर भी लड़ी जा रही है. दोनों पार्टियों के ट्रोल चुनावी सरगर्मी को बढ़ा रहे हैं. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी के बीच ट्विटर वॉर देखने को मिल रही है.

सिसोदिया का वार
चार दिन पहले मनीष सिसोदिया ने मनोज तिवारी का एक वीडियो ट्वीट किया. वीडियो में वो एक महिला टीचर को डांट रहे थे. सिसोदिया ने ट्वीट में आरएसएस के संस्कारों पर तंज कसते हुए तिवारी पर निशाना साधा.

Advertisement
दरअसल ये वीडियो कुछ दिन पुराना है. इसे यमुना विहार के एक सरकारी स्कूल में फंक्शन के दौरान फिल्माया गया. मंच संभाल रही स्कूली टीचर ने तिवारी से गाने की फरमाइश की तो वो भड़क गए थे.

तिवारी का पलटवार
इस वीडियो के वायरल होने की देर थी और बीजेपी की इंटरनेट सेना भी मैदान में कूद पड़ी. अगुवाई करने वाले खुद मनोज तिवारी थे. उन्होंने कुछ पत्रकारों के साथ सिसोदिया को भी एक ऐसे वीडियो में टैग किया जिसमें ये टीचर कह रही है कि उन्हें तिवारी से कोई शिकवा नहीं है.


 

नहीं थमी ट्विटर पर जंग
ट्रोलिंग की ये टक्कर यहीं नहीं थमी. रविवार को खबर आयी कि आम आदमी पार्टी का एक कार्यकर्ता लूट की एक घटना में गिरफ्तार हुआ है. केजरीवाल, सिसोदिया, दिलीप पांडे जैसे तमाम AAP नेताओं के साथ इस कार्यकर्ता की फोटो भी सामने आ गई. मनोज तिवारी ने इन तस्वीरों को ट्वीट किया और आम आदमी पार्टी के नेताओं पर तंज कसा.

Advertisement

एमसीडी के चुनाव अभी 22 अप्रैल को हैं. दांव पर लगी दोनों पार्टियों की साख को देखकर कहा जा सकता है कि इंटरनेट पर ये सियासी जंग अभी और तेज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement