Advertisement

केजरीवाल के माफीनामों पर बोले सिसोदिया, किसी का अपमान हुआ तो मांगेंगे माफी

पंजाब के 10 विधायकों की नाराजगी दूर करने के अगले ही दिन नितिन गडकरी और कपिल सिब्बल से केजरीवाल की माफी पर मनीष सिसोदिया ने सफाई देते हुए कहा कि सत्ता में जनता के काम करने आए हैं ना कि कोर्ट कचहरी के लिए.

मनीष सिसोदिया मनीष सिसोदिया
पंकज जैन/रवीश पाल सिंह/परमीता शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

मानहानि मुकदमों पर एक के बाद एक सामने आ रहे अरविंद केजरीवाल के माफीनामों ने आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन पार्टी के बड़े नेता सवालों में घिर गए. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीएम केजरीवाल के लगातार माफी मांगने पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हमारे कहने से किसी का अपमान होता है तो माफी मांग लेंगे.

Advertisement

पंजाब के 10 विधायकों की नाराजगी दूर करने के अगले ही दिन नितिन गडकरी और कपिल सिब्बल से केजरीवाल की माफी पर मनीष सिसोदिया ने सफाई देते हुए कहा कि सत्ता में जनता के काम करने आए हैं ना कि कोर्ट कचहरी के लिए. उन्होंने कहा कि हम लोग ईगो की लड़ाई लड़ने नहीं आए हैं, स्कूल बनवाने आए हैं. हमारे कहने से किसी का अपमान होता है तो हम माफी मांग लेंगे . हम जनता के लिए काम कर रहे हैं. हम कोर्ट कचहरी के लिए टाइम नहीं रखेंगे, हम जनता के बीच काम करेंगे.

उधर दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने माफीनामे के सवाल पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल का बचाव किया. गोपाल राय ने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत सीएम के काम को बाधित करने का खेल हो रहा है और इसलिए हम दिल्ली के काम को प्राथमिकता देते हुए इस मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं.

Advertisement

गोपाल राय का आरोप है कि आम आदमी पार्टी को एलजी और केंद्र सरकार की तरफ से कोर्ट कचहरी के मुकदमों में फंसाकर चारों तरफ से घेराबंदी की जा रही है ताकि सरकार के कामकाज को पैरालाइज किया जा सके. गोपाल राय का कहना है कि आम आदमी पार्टी इस तरह के मुकदमे से मुक्त होगी और अपने काम पर फोकस करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement