Advertisement

मनीष सिसोदिया ने कहा- अमानतुल्ला खान का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाएगा

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी शिकायतों की आंतरिक जांच करती है. अमानतुल्ला खान के तथ्य की जांच की गई है. ये उनके परिवार का 6 साल पुराना मामला है.अमानतुल्ला का नाम जबरदस्ती इसमें लिया जा रहा है.

मनीष सिसोदिया मनीष सिसोदिया
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

एक के बाद एक विवादों में घिरती जा रही आम आदमी पार्टी के लिए मुसीबत काम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली में नहीं हैं. तो दूसरी तरफ विधायक अमानतुल्ला पर फिर महिला से छेड़छाड़ को लेकर पुलिस में मामला दर्ज हुआ है. फ़िलहाल पूरे मामले में मनीष सिसोदिया ने अमानतुल्ला का बचाव किया है.

Advertisement

पार्टी शिकायतों की आंतरिक जांच करती है
अक्सर दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले मनीष सिसोदिया आज आम आदमी पार्टी के दफ़्तर पहुंचे और कहा कि "किसी भी नेता के बारे में कोई मामला आता है तो पार्टी तथ्य की जांच करती है. शिकायतों की आंतरिक जांच करती है. कुछ भी संदेह होने पर एक्शन भी लेती है. पिछले 2 दिन से अमानतुल्ला का मामला चल रहा है जिसके आंतरिक तथ्य चेक किए हैं.

ये उनके परिवार का विवाद है. उनके साले साहब के परिवार में 6 साल से पुराना विवाद चल रहा है. अमानत के ससुराल में कोई विवाद है, जिसपे जबरदस्ती अमानत का नाम इसमें घसीटा जा रहा है. पार्टी में अगर जबरदस्ती किसी का नाम घसीटा गया तो उसके साथ भी खड़े होंगे. अमानत भाई ईमानदारी से वक्फ़ बोर्ड के ज़मीनों के घोटालों को उजागर कर रहे हैं. इसलिए उन्हें टारगेट किया जा रहा है.

Advertisement

मोदी जी की पुलिस अपने दिमाग में स्कैनर लगा के बैठी है
दिल्ली पुलिस पर विधायकों के खिलाफ़ जल्दबाज़ी में कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए सिसोदिया ने कहा कि "दिल्ली पुलिस AAP का नाम सुनते ही नेताओं को उठा लेती है. मोदी जी की पुलिस अपने दिमाग में स्कैनर लगा के बैठी है. पारिवारिक विवादों को राजनैतिक रंग देकर तूल दिया जा रहा है. मेरी मुख्यमंत्री से सुबह बात हुई है. क़िसी भी साज़िश के तहत बयान दिला देना सही नहीं है. इसलिए पार्टी ने तय किया है कि अमानत भाई का इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं किया जाएगा."

इन सब चीजों से हम घबराने वाले नहीं
संदीप कुमार के सेक्स सीडी विवाद में उलझी पार्टी का बचाव करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि "AAP ऐसी पार्टी है जिसके सांसद, नेता, मंत्री या विधायक पर आरोप लगता है तो सबसे तेज़ी से AAP कार्रवाई करती है. मोदी जी की पुलिस जितना AAP को निशाना लगाए. हम खुद अपनी सफाई करना जानते हैं. इन सब चीजों से हम घबराने वाले नहीं हैं. पंजाब, गोवा और गुजरात में काम चल रहा है. हम रुकेंगे नहीं. हमें पता था कि ये साज़िश करेंगे. हमें पता था कि सोने की लंका में आग लगेगी तो ये झटपटायेंगे. हमारी टीम देश में हर जगह है. हमें नही लगता कोई नुकसान हुआ है पार्टी को. तारीफ होती है कि आम आदमी पार्टी तेज़ी से एक्शन लेती है"

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निजी आरोप भी लगाए. इसके अलावा अपने ही पार्टी के एक ओर विधायक देवेंद्र सेहरावत के आरोप पर जब मनीष सिसोदिया से सवाल पूछा गया तो उन्होंने सीधे सीधे तो कोई जवाब नहीं दिया लेकिन तंज कसते हुए कहा कि "देवेंद्र सेहरावत के बारे में उनके पिताजी बहुत बढ़िया बता रहे हैं." ज़ाहिर है सिसोदिया का इशारा उस चिठ्ठी की तरफ था जहाँ सेहरावत के पिता ने अपने विधायक बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement