Advertisement

'BJP दफ्तर के बगल वाले स्कूल का कर लें निरीक्षण', PM मोदी को मनीष सिसोदिया की चुनौती

दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण पर लगाए गए आरोपों पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पलटवार किया है. इसकी हकीकत जानने के लिए उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को न्योता दिया है. अरविंद केजरीवाल सरकार से भाजपा का सवाल है कि जब 2400 क्लास रूम की जरूरत थी तो 7180 क्लासरूम क्यों बनवाए गए.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

दिल्ली की सियासत दिन पर दिन तल्ख होती जा रही है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी को तंज भरा एक न्योता दिया है.  'आजतक' से Exclusive बातचीत में मनीष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BJP दफ्तर के बगल में मौजूद दिल्ली के सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने आएं. डिप्टी सीएम ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी (BJP) टुच्ची बातें कर रही है. कहा जा रहा है कि इतने कमरे क्यों बनवा दिए. बीजेपी को दिक्कत ये है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इतने अच्छे कमरे बनवाएं हैं.

Advertisement

केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल निर्माण को लेकर CVC की रिपोर्ट गलत है. वास्तव में यह CVC की नहीं बल्कि BJP की रिपोर्ट है. उन्होंने कहा कि मजदूर, ऑटो वाले जैसे आम लोगों के बच्चों के लिए अगर स्कूल बनाना घोटाला है तो मैं खूब घोटाले करूंगा. स्कूल तो बीजेपी दफ्तर के बगल में ही है. पीएम मोदी, गृहमंत्री रोज अपने दफ्तर आते हैं...आकर स्कूल देख जाएं. सिसोदिया ने इस दौरान क्लासरूम में बच्चों और अध्यापकों से बातचीत भी की.

सवाल करने पर नाटक करते हैं केजरीवाल

हाल ही में बीजेपी नेता और प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा था कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण पर CVC की जांच रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोई कार्रवाई नहीं की है. स्कूलों में बच्चों के शौचालय को क्लासरूम के तौर पर गिना गया है. 1315 करोड़ रुपये के खर्च का हिसाब मांगते हुए कहा कि इतने पैसे कैसे खर्च किए गए. बीजेपी ने टेंडर से ज्यादा खर्च किए जाने का भी आरोप लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि 450 करोड़ रुपए टेंडर से ज्यादा कैसे खर्च किए गए. सवाल करने पर अरविंद केजरीवाल नाटक करते हैं. दरअसल, 2019 में भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में गड़बड़ी को लेकर शिकायत दी थी, इसके बाद CVC की जांच की गई.

Advertisement

हर विभाग में करप्शन हो रहा

इससे पहले दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने कक्षाओं के निर्माण में अनियमितता पर सीवीसी की रिपोर्ट पर कार्रवाई में देरी के लिए दिल्ली के मुख्य सचिव को पत्र लिखा था. वहीं पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की कार्रवाई का स्वागत करते हुए मुख्य सचिव से दिल्ली सरकार के स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण में सीवीसी जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करने में विजिलेंस डिपार्टमेंट की ओर से देरी पर रिपोर्ट की मांग की. वहीं, विंजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के अधीन आने वाले हर डिपार्टमेंट में करप्शन हो रहा है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली सीवीसी रिपोर्ट को छुपाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement