Advertisement

सत्येंद्र जैन से 500 मीटर दूर सिसोदिया का सेल, साथ होगी भगवद गीता... तिहाड़ में ऐसे कटेगा टाइम

मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में रहने वाले हैं. तिहाड़ में उनका सेल सत्येंद्र जैन के सेल से 500 मीटर दूर रह सकता है. जेल में उन्हें भगवद गीता पढ़ने की इजाजत दी गई है. लेकिन सिसोदिया ने विपाश्यना सेल में रहने की मांग कर दी है.

मनीष सिसोदिया (पीटीआई) मनीष सिसोदिया (पीटीआई)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. उन्हें राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है. कोर्ट ने सिसोदिया को जेल में भगवद गीता, पेन और डायरी साथ रखने की इजाज़त दी है. सुनवाई के दौरान CBI ने मनीष सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग करते हुए कहा था कि उन्हें फिलहाल सिसोदिया की हिरासत की जरूरत नहीं है. लेकिन इस दौरान उनको बेल पर रिहा करने से जांच पर गहरा असर पड़ सकता है. इसी तर्क को समझते हुए कोर्ट ने सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement

मनीष सिसोदिया को लेकर कोर्ट में क्या हुआ?

वैसे सुनवाई के दौरान सिसोदिया और सीबीआई के वकीलों के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. CBI ने कहा कि एक ओर तो कोर्ट में सुनवाई चल रही है वही दूसरी तरफ यह कहा जा रहा है कि CBI गलत कर रही है यह सही नहीं है. इस पर सिसोदिया के वकील ने कहा कि हम तो रोज़ कहते हैं कि CBI गलत कर रही है. अभी के लिए इस सुनवाई के बाद सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा. तिहाड़ जेल में हाई लेवल मीटिंग भी शुरू कर दी गई है. मनीष सिसोदिया को किस जेल में रखना है, उसको लेकर मीटिंग की जा रही है.

जैन-सिसोदिया जेल में पास-पास?

अब बताया ये जा रहा है कि सत्येंद्र जैन के सेल से सिसोदिया के सेल की दूरी सिर्फ 500 मीटर रहने वाली है. असल में सिसोदिया को जेल नंबर 1 में रखा जा सकता है और जैन इस समय जेल नंबर 7 में हैं. वैसे भी दोनों सेल के बीच में कई बाउंड्रीज हैं, ऐसे में उनकी मुलाकात मुश्किल रहने वाली है. अब सवाल ये उठता है कि आखिर तिहाड़ में मनीष सिसोदिया का समय कटेगा कैसे. कोर्ट ने सिसोदिया को जेल में भगवद गीता पढ़ने की इजाजत दे दी है. वैसे मनीष सिसोदिया की तरफ से कोर्ट से मांग की गई कि उन्हें विपाश्यना सेल में रखा जाए.  लेकिन कोर्ट ने सिर्फ इतना ही कहा जेल प्रशासन इस पर फैसला सुनाएगा. 

Advertisement

एक गिरफ्तारी, उबाल मार रही दिल्ली राजनीति

वैसे जब से मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई है, दिल्ली की राजनीति उबाल मार रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं. कुछ दिनों पहले मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि मेरी हजारों लोगों से बात हुई, जनता में भारी रोष है. जनता कह रही है कि बीजेपी वाले क्या कर रहे हैं. जिसको मर्जी जेल में डाल देते हैं. आम आदमी पार्टी को ये रोकना चाहते हैं, जब से पंजाब जीते हैं, इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा, आम आदमी पार्टी आंधी है. ये अब रुकने नहीं वाली है, आम आदमी पार्टी का वक्त आ गया. हम डोर टू डोर कैंपेन चलाएंगे. एक जमाने में इंदिरा ने अति की थी, अब प्रधानमंत्री जी कर रहे हैं. ऊपर वाला अपनी झाड़ू चलाएगा.

क्या है पूरा मामला?

इस केस की बात करें तो सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. दिल्ली सरकार की विवादित शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में ये कार्रवाई की गई. सीबीआई ने करीब 6 महीने की जांच के बाद इस मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी. दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी लाने को लेकर माफिया राज खत्म करने का तर्क दिया था. ये भी दावा किया गया था कि इससे सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement