Advertisement

अफसर पैसे मांगें तो उनकी फोटो मुझे वॉट्सऐप कर दें: मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने व्यापारियों से कहा कि अगर कोई अधिकारी आपसे पैसे मांगता है तो आम मुझे उनकी तस्वीर वॉट्सऐप कर दीजिए.

मनीष सिसोदिया (तस्वीर- आजतक) मनीष सिसोदिया (तस्वीर- आजतक)
पंकज जैन/अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में व्यापारियों को संबोधित करते हुए उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बेहद दिलचस्प तरीके से अपना मोबाइल नंबर साझा किया. सिसोदिया के मुताबिक कुछ अधिकारी व्यापारियों के यहां जाकर रेड करते हैं और त्योहारों के नाम पर पैसे मांगते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा कर रहा है तो उसकी फोटो ले लें और मुझे वॉट्सऐप कर दें.

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि विभाग को लिखित निर्देश जारी किया गया कि कोई अधिकारी दिवाली तक किसी व्यापारी के दफ्तर या दुकान पर सर्वे के लिए नहीं जाएगा. सिसोदिया ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश देने का मतलब ये नहीं है कि कोई टैक्स की चोरी करेगा तो उसे छोड़ दिया जाएगा. हमें टैक्स भी इकट्ठा करना है. टैक्स की चोरी करने वालों पर कार्रवाई भी करनी है. लेकिन सर्वे करने के नाम पर व्यापारियों का शोषण नहीं होने देंगे.

सिसोदिया ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि अब सब कुछ ऑनलाइन हो गया है. आप अपनी जरूरी सूचनाएं ऑनलाइन भरिये. ईमानदारी से टैक्स चुकाइए. आपको परेशान नहीं होने दिया जाएगा. सिसोदिया के मुताबिक उन्हें यह भी सूचना मिली थी कि कुछ अधिकारी, कुछ व्यापारियों के पास गए और ये कहा कि चुनाव आने वाले हैं और सरकार चलाने वालों को पैसों की जरूरत है, इसलिए वे आए हैं.

Advertisement

सिसोदिया ने कहा कि हमें रेड डलवाकर चुनाव के लिए एक भी पैसा नहीं चाहिए. हम घर-घर जाकर चुनाव के लिए 100-100 रुपये का चंदा इकट्ठा कर रहे हैं. इसलिए अगर कोई अधिकारी आपसे ऐसा कुछ कहता है तो उसे एक भी रुपये मत दीजिए. उसका फोटो मुझे वॉट्सऐप कर दीजिए.

व्यापारियों के साथ एक आंकड़ा साझा करते हुए वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अप्रैल से लेकर अब तक 110 सर्वे किए गए जिनमें केवल एक व्यापारी के यहां 72 लाख रुपये का टैक्स का मामला पाया गया. बाकी में बहुत छोटी-छोटी राशियों के मामले मिले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement