Advertisement

मनोज तिवारी का दावा, बटला हाउस के लोग बनाना चाहते हैं अपने घर को "भाजपा का घर"

इन दिनों बीजेपी विस्तारक अभियान में जुटी हुई है. अपने नेताओं को विस्तारक बनाकर पार्टी ने दिल्लीभर में भेजा है, जो 15 दिनों के दौरान अपने-अपने बूथ पर लोगों के बीच जाकर उनसे संपर्क करेंगे. उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे. साथ ही उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे.

बीजेपी  अध्यक्ष मनोज तिवारी बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी
केशवानंद धर दुबे/कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

इन दिनों बीजेपी विस्तारक अभियान में जुटी हुई है. अपने नेताओं को विस्तारक बनाकर पार्टी ने दिल्लीभर में भेजा है, जो 15 दिनों के दौरान अपने-अपने बूथ पर लोगों के बीच जाकर उनसे संपर्क करेंगे. उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे. साथ ही उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे.

इसी अभियान के दौरान बीजेपी के विस्तारक लोगों के घर के बाहर एक स्टीकर लगाएंगे. जिस पर लिखा होगा "मेरा घर भाजपा का घर". दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के मुताबिक शुरुआत के तीन दिनों में बीजेपी के विस्तारकों को आम लोगों से जबरदस्त समर्थन मिला है. लोग न सिर्फ बीजेपी के विस्तारकों की बातें सुन और समझ रहे हैं, बल्कि स्टीकर भी खुशी खुशी अपने घर के बाहर लगवा रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि बटला हाउस जैसी जगह पर लोगों में इस बात की होड़ लगी है कि वो "मेरा घर भाजपा का घर" नारा लिखा हुआ स्टीकर अपने घर के बाहर चिपकाएंगे. बता दें कि बटला हाउस मुस्लिम बहुल इलाका है और बीजेपी की मौजूदगी यहां न के बराबर है. उनके मुताबिक अब लोग यहां भी बीजेपी से जुड़ रहे हैं.

इसी अभियान के तहत ही सोमवार को मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ उनके इलाके में ओखला की संजय बस्ती में पहुंचे. यहां उन्होंने न सिर्फ झुग्गीवालों से बात की और उन्हें बीजेपी के साथ जुड़ने के लिए कहा. बल्कि नेहा नाम की एक महिला की झुग्गी में पहुंचकर उनके साथ चाय भी.

चाय पीते पीते तिवारी ने नेहा और उसके परिवार को बीजेपी के साथ जुड़ने के लिए भी तैयार कर लिया और खुद जाकर उनकी झुग्गी के दरवाजे पर मेरा घर भाजपा का घर नारा लिखा स्टीकर भी चिपका दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement