Advertisement

नोटबंदी नहीं नोटबदली कहिए: मनोज तिवारी

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मीडिया और अरविंद केजरीवाल को नोटबंदी के बजाय नोटबदली इस्तेमाल करने की दी नसीहत. मुस्लिम मीट व्यापारियों को कैशलेस होने के फायदे गिनाए.

मनोज तिवारी मनोज तिवारी
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

बीते माह 8 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित की गई नोटबंदी के बाद भारतीय जनता पार्टी के काडर और नेता लगातार लोगों से जुड़ने की कोशिश में लगे हैं. इसी क्रम में दिल्ली भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली बीजेपी के हेडक्वार्टर 14 पन्त मार्ग पर मुस्लिम मीट व्यापारियों के साथ बैठक की और उन्हें कैशलेस होने के फायदे गिनाए और नोटबंदी शब्द की जगह नोटबदली कहने की हिदायत दी.

Advertisement

उन्होंने नोटबंदी के बाद कालेधन पर लगाम लगने और मीट व्यापारियों के कैशलेस होने पर होने वाले फायदे भी गिनवाए. साथ ही उन्हें इस बात से अवगत कराया कि किस तरह महज मोबाइल से ही सारे काम किए जा सकते हैं. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन भी मनोज तिवारी के साथ मौजूद थे. शाहनवाज हुसैन ने मौके पर मुसलमानों को भाजपा से जुड़ने की भी सलाह दी.

मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया क्रेडिट
इस मीटिंग में मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का कहा मान लीजिए. वे जरूर कुछ अच्छा करने वाले हैं वे ऐसे ही कुछ नहीं बोलते. इसके अलावा उन्होंने मीडिया और दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी नसीहत दे डाली कि वे नोटबंदी शब्द के बजाय नोटबदली का प्रयोग करें. नोट बदले जा रहे हैं न कि नोटबंदी हुई है. अंत में उन्होंने कहा कि बीजेपी जिला स्तर पर मुस्लिम इलाकों में कैशलेस मुहिम को पॉपुलर करने का प्रयास करेगी ताकि मुस्लिम किसी की बरगलाहट में पड़ने के बजाय प्रधानमंत्री मोदी की बातों को सुनें.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement