
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है. उन्होंने आतिशी को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है और कहा कि उम्मीद करते हैं कि आप दिल्ली की चरमराई व्यवस्था पर जरूर ध्यान देंगी. आपसे पहले साढ़े नौ साल अरविंद केजरीवाल जी ने तो सिर्फ़ ब्लेम गेम कर कर के दिल्ली को बहुत नुकसान किया है.
मनोज तिवारी ने अपने पत्र में लिखा, दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर आपको बधाई और शुभकामनाएं, उम्मीद करते हैं कि आप दिल्ली की चरमराई व्यवस्था पर अवश्य ध्यान देंगी. आपसे पहले साढ़े नौ साल अरविंद केजरीवाल ने तो सिर्फ़ ब्लेम गेम कर-कर के दिल्ली को बहुत नुकसान दिया है. अब आपने दिल्ली के जनता की सेवा करने के लिए संविधान की शपथ ले लिया है. मैं दिल्ली का एक सांसद होने के नाते आपसे उम्मीद भी रखता हूं और निम्नलिखित निवेदन भी करता हूं.
तत्काल इंक्वायरी का दें ऑर्डर
उन्होंने कहा कि आतिशी को तत्काल शराब नीति वापस लेने के लिए तत्काल इंक्वायरी का ऑर्डर देना चाहिए. आप को तत्काल इंक्वायरी ऑर्डर करना चाहिए कि शराब नीति वापस क्यों ली गई और इसमें कितने राजस्व का नुकसान हुआ? और स्कूल के सेमी परमानेंट स्ट्रक्चर- लोहे की कड़ी कुण्डी वाले छत वाले कमरे जो 5 लाख में बनते हैं वो 25 लाख में कैसे बने? और तत्काल आदेश दें कि सबसे जरूरी MCD के तहत आने वाली गलियां और PWD की सड़कें ठीक करवाएं क्योंकि अधिकतर टूटी पड़ी हैं.
बीजेपी सांसद ने अपने पत्र में आगे लिखा, आप से दिल्ली की जनता की तरफ से निवेदन है कि बिजली और पानी के बढ़े बिल कम करें, जनता की जो जेब काटी गई है उसे वापिस भी करवाए! सभी चाहें गरीब या मिडल क्लास से ले कर व्यापारी तक परेशान हैं. इतना पानी बिजली का बिल कैसे आ रहा है?
दिल्ली की तीसरी महिला सीएम
दिल्ली को अपनी तीसरी महिला मुख्यमंत्री से बहुत उम्मीद है कि वो तत्काल परेशानियों को दूर करेंगी और अगर पूर्व मुख्यमंत्री अपनी नाकामियों को छुपाने के वास्ते आपको काम करने से रोकें तो आप हम सांसदों को भी बताएं हम दिल्ली के विकास के लिए आप के साथ हैं. धन्यवाद.