Advertisement

चांदनी चौक में लगी आग में 120 दुकानें जलकर खाक, अब पुलिस करेगी जांच

एक दिन पहले गुरुवार शाम को करीब 5 बजे कटरा मारवाड़ी, नई सड़क, चांदनी चौक में आग लगने की पीसीआर कॉल मिली थी जिस पर पुलिस और फायर टीमों ने तत्काल प्रतिक्रिया दी. आसपास की दुकानों को खाली करा लिया गया और आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग को आवश्यक सहायता प्रदान की गई.

चांदनी चौक में लगी आग में 120 दुकानें जलकर खाक चांदनी चौक में लगी आग में 120 दुकानें जलकर खाक
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

दिल्ली के चांदनी चौक में गुरुवार को आग लग गई थी. इसमें करीब 120 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी 285/337 के तहत केस दर्ज किया है. आग बुझाने के दौरान एक दमकलकर्मी घायल भी हो गया था. अभी भी कूलिंग प्रोसेस चल रहा है.

पुलिस और फायर टीमों ने तत्काल लिया एक्शन

Advertisement

एक दिन पहले गुरुवार शाम को करीब 5 बजे कटरा मारवाड़ी, नई सड़क, चांदनी चौक में आग लगने की पीसीआर कॉल मिली थी जिस पर पुलिस और फायर टीमों ने तत्काल प्रतिक्रिया दी. आसपास की दुकानों को खाली करा लिया गया और आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग को आवश्यक सहायता प्रदान की गई.

आग से प्रभावित हुईं 120 दुकानें

आग कटरा की दुकानों तक फैल गई. आग अब लगभग बुझ चुकी है और इससे लगभग 110-120 दुकानें पूरी तरह या आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं. आग बुझाने का काम अभी भी जारी है. इस संबंध में थाना कोतवाली में धारा 285/337 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 

मौके पर पहुंचीं 40 से ज्यादा गाड़ियां

अग्निशमन अभियान के दौरान एक फायरमैन झुलस गया था. आग किस कारण लगी यह जांच का विषय है. गुरुवार को उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय तोमर ने बताया था कि आग बहुत गंभीर है और फिलहाल हमारी 40 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि जिस इमारत में आग लगी थी वह इमारत गिर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement