Advertisement

घंटों बाद भी नहीं बुझी 'कूड़े के पहाड़' में लगी आग, आज दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल का दौरा करेंगे BJP नेता

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एक बयान में कहा कि लैंडफिल स्थल पर आग लगने के परिणामस्वरूप पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया, जिससे निवासियों और व्यवसायों को असुविधा हुई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2022 के एमसीडी चुनाव से पहले 31 दिसंबर, 2023 तक इस लैंडफिल स्थल को खाली करने का वादा किया था.

गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ में लगी भीषण आग- फोटो PTI गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ में लगी भीषण आग- फोटो PTI
अनमोल नाथ/राम किंकर सिंह/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली ,
  • 21 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर ‘लैंडफिल’ साइट (कचरा एकत्र करने का स्थान) पर 21 अप्रैल की शाम को भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए करीब नौ दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गाजीपुर और भलस्वा जैसे प्रमुख लैंडफिल साइट्स में आग लगना कोई नई बात नहीं है. हर साल जब गर्मी का मौसम आता है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच जाता है, तो लैंडफिल साइट नरक में तब्दील हो जाती है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और एमसीडी में विपक्ष के नेता राजा इकबाल सिंह कल गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा करेंगे.

Advertisement

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें शाम पांच बजकर 22 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली. दो दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के काम पर लगाया गया. आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया है.'

दिल्ली नगर निगम (MCD) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसने पिछले साल 31 दिसंबर तक गाजीपुर लैंडफिल स्थल को खाली कराने का वादा किया था, लेकिन अपना वादा पूरा नहीं किया.

भाजपा प्रवक्ता ने याद दिलाया केजरीवाल का वादा
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एक बयान में कहा कि लैंडफिल स्थल पर आग लगने के परिणामस्वरूप पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया है, जिससे निवासियों और व्यवसायों को असुविधा हो रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2022 के एमसीडी चुनाव से पहले 31 दिसंबर, 2023 तक इस लैंडफिल स्थल को खाली करने का वादा किया था, लेकिन कचरा हटाने के बजाय यहां और अधिक कचरा डाल दिया गया. वर्ष 2019 में गाजीपुर लैंडफिल स्थल की ऊंचाई 65 मीटर थी, जो कुतुब मीनार से केवल आठ मीटर कम थी.

Advertisement

भाजपा का 'AAP' सरकार पर हमला
भाजपा ने हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली 'लंदन' तो नहीं बनी, लेकिन कूड़े के पहाड़ों पर बार-बार लग रही आग लगता है राजधानी को राख बनाकर ही छोड़ेगी. आग का वीडियो शेयर करते हुए भाजपा ने X पर लिखा, गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग की ये खौफनाक क्लिप दिल-दहलाने वाली है. अब तो AAP ही MCD में है. इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराएंगे ?

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा, दिल्ली  के गाजीपुर लैंडफिल में भयानक आग लगी हुई है. विषैला धुआं हवाओं में घुल रहा है. इसी गाजीपुर लैंडफिल की फोटो दिखा दिखाकर अरविंद केजरीवाल ने MCD का चुनाव लड़ा. ये धुआं केजरीवाल के झूठों की तरह जहरीला है और अंतहीन है.

भाजपा बनाएगी मुद्दा
2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा कथित शराब नीति घोटाले और कथित सीएम आवास नवीनीकरण घोटाले के साथ इस मुद्दे को जनता के सामने आक्रामक तरीके से उठाएगी. दिल्ली भाजपा के सूत्रों के अनुसार, वे इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएंगे और खास तौर पर उन लोगों के बीच जो इन विशाल कूड़ा डंप के नजदीक रहते हैं. 

कांग्रेस और AAP दोनों ने ही इंडिया ब्लॉक के बैनर तले अपने संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं, ऐसे में भाजपा अपने विरोधियों पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. दिल्ली भाजपा के एक नेता ने बताया, 'हम इन लैंडफिल साइटों को साफ करने में AAP की विफलता पर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि हमने जैसे शराब घोटाला और शीशमहल घोटाला जैसे अन्य मुद्दे उठाए हैं, हम इस मुद्दे को भी ऐसा ही उठाएंगे.' 

Advertisement

चुनावी मौसम में सीएम केजरीवाल की अनुपस्थिति के बीच लैंडफिल साइट में लगी आग ने AAP के लिए तनाव बढ़ा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement