Advertisement

दिल्ली के मोदी मिल फ्लाईओवर के पास लगी भीषण आग, पुलिस ने डायवर्ट किया ट्रैफिक

दिल्ली के मथुरा रोड पर मोदी मिल फ्लाईओवर के पास वन क्षेत्र में शनिवार शाम भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां पहुंचीं आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां पहुंचीं
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

दिल्ली के मथुरा रोड पर मोदी मिल फ्लाईओवर के पास वन क्षेत्र में शनिवार शाम भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 7 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. 

Advertisement

दिल्ली फायर सर्विसेज के अनुसार शाम 4.52 बजे दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में मोदी मिल फ्लाईओवर के पास वन क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली थी. अधिकारियों ने कहा कि सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर तैनात की गईं और अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस आग बुझाने के काम में जुट गई.

सड़क किनारे आग लगने से मथुरा रोड पर नेहरू प्लेस और कालकाजी के पास भीषण जाम लग गया. उन्होंने बताया कि यातायात को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया.

ट्रैफिक पुलिस ने भी अलर्ट जारी कर लोगों को मोदी मिल फ्लाईओवर की ओर न जाने की सलाह दी है. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि आश्रम चौक से अपोलो अस्पताल की ओर जाने वाले कैरिजवे पर मथुरा रोड पर ट्रैफिक बाधित हो गया है. मथुरा रोड के साथ मोदी मिल फ्लाईओवर के नीचे भीषण आग लग गई है. कृपया इस रूट पर आने से बचें.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement