Advertisement

Video: पुरानी दिल्ली में सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आग, एक की जलकर मौत, धमाके से घर का हिस्सा गिरा

दिल्ली के मोतिया खान इलाके में एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट के कारण भीषण आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. धमाके से घर का हिस्सा भी ढह गया. दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. हादसे में दो दमकल कर्मी भी घायल हुए. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

गैस सिलेंडर धमाका. गैस सिलेंडर धमाका.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

पुरानी दिल्ली के मोतिया खान इलाके में शनिवार दोपहर भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा एक घर में हुआ, जहां रखे गैस सिलेंडर में धमाके के बाद आग भड़क उठी. इस भयावह हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा थी. तभी जोरदार धमाका हुआ और घर का एक हिस्सा गिर गया. 

Advertisement

घटना 2 मार्च 2025 को दोपहर करीब 3 बजे की है. दमकल विभाग को मोतिया खान स्थित गाय वाली गली से आग लगने की सूचना मिली. दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि मकान में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई, जिससे पूरा घर धू-धू कर जलने लगा. जब तक राहत और बचाव कार्य शुरू होता, तब तक आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. 

ये भी पढ़ें- Connaught Place restaurant fire: कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियां

ब्लास्ट के बाद गिरी बिल्डिंग का हिस्सा

वहीं, चौथी मंजिल से एक जली हुई लाश बरामद की गई है. हादसे में दमकल विभाग के दो कर्मी, स्टेशन ऑफिसर रविंद्र सिंह और फायर ऑपरेटर वेद (13/65) भी घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब घर में आग लगी थी, तब वहां भारी भीड़ इकट्ठा थी. आग को देखने के दौरान ही गैस सिलेंडर में जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिससे घर का एक हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा. यह धमाका इतना तेज था कि आसपास के मकानों में भी कंपन महसूस किया गया.

Advertisement

देखें वीडियो...

दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

दमकल विभाग की 4 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने आग बुझाने के लिए तेजी से काम किया. लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल, पुलिस और दमकल विभाग इस हादसे की जांच कर रहे हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सिलेंडर में आग कैसे लगी और धमाका इतना भयावह क्यों हुआ. इस बीच दमकल कर्मियों की सतर्कता से आग आसपास के मकानों तक नहीं फैली, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement