
दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण में भी लगातार इजाफा हो रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. हालांकि, औसतन AQI बहुत खराब कैटेगरी में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) दोपहर 12 बजे के करीब भी 400 के पार रिकॉर्ड किया गया है. इस बीच एनडीएमसी ने 17000 लीटर की सबसे बड़ी क्षमता वाली एंटी स्मोग गन वीवीआईपी इलाकों में तैनात कर दी हैं, जो पूरी तरह सीएनजी पर आधारित हैं.
दिल्ली के विभिन्न इलाकों का AQI (12 बजे के अपडेट के मुताबिक)
बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से राहत की एकमात्र उम्मीद मौसम पर बदलाव और बारिश पर टिकी है. IMD की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल्द ही मौसम के करवट लेने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में आज, 27 नवंबर को बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा 28 और 30 नवंबर को भी बादलों का डेरा रहेगा. साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से 27 नवंबर को एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है जो 28 नवंबर के आस-पास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे अंडमान सागर के ऊपर एक अवसाद में बदल सकता है.
गुजरात समेत इन राज्यों में बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी...दिल्ली-NCR में बढ़ेगी ठिठुरन, जानिए मौसम
वहीं, चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से गुजरात तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. जिसके असर से उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण गोवा, गुजरात, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.