Advertisement

दिल्ली-NCR में बढ़ेगी गर्मी, हफ्ते के अंत तक 35 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा

आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, राजधानी का पारा गुरुवार से 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक जा सकता है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • रविवार को 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा पारा
  • आज 32 डिग्री सेल्सियस रहा तक जा सकता है पारा

आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, राजधानी का पारा गुरुवार से 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक जा सकता है. बीते रविवार को दिल्ली का पारा 31.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं, आज यानी सोमवार को पारा 32 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में पारा बढ़ेगा, हालांकि गुरुवार और शुक्रवार को बीच-बीच में बारिश या आंधी-तूफान का अलर्ट है, लेकिन सोमवार यानी आज से पारा बढ़ना शुरू हो जाएगा. हफ्ते के अंत तक पारा 36 डिग्री तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार दिल्ली के लोगों को गर्मी बहुत सताएगी.

Advertisement

मौसम विभाग का कहना है कि इन दिनों उत्तरी पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है, इस वजह से उत्तरी दिशा से आने वाली हवाएं दिल्ली में रात के तापमान में कमी कर रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में आसमान साफ रहने के साथ अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम 14 तक पहुंच सकता है.

रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 24 घंटों में हवा में नमी का अधिकमत स्तर 96 व न्यूनतम 41 फीसदी दर्ज किया गया. दिल्ली स्पोर्ट्स कांप्लेक्स इलाका 33.3 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा. यहां न्यूनतम तापमान भी सबसे अधिक 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

जबकि, रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 209 दर्ज किया गया. वहीं, एनसीआर में शामिल नोएडा की हवा 174 एक्यूआइ के साथ सबसे साफ रही. सफर के अनुसार, वर्तमान में हवा पश्चिमी दिशा की ओर बनी हुई है. आने वाले दिनों में हवा में बहकर आ रहे प्रदूषित तत्व दिल्ली-एनसीआर की हवा को प्रदूषित करेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement