Advertisement

38 दिन का कार्यकाल, तीन महीने का रोडमैप... दिल्ली मेयर के सामने AAP के इन 10 वादों को पूरा करने की चुनौती

एमसीडी में आम आदमी पार्टी का कब्जा हो गया है. मेयर भी उनकी बन गई हैं. अब पार्टी ने जो 10 बड़े वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने का समय आ गया है. ये वादे ही पार्टी की वो गारंटी हैं जिस वजह से दिल्ली की जनता ने उन्हें वोट दिया है.

दिल्ली की ननवनिर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय दिल्ली की ननवनिर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पिछले साल 7 दिसंबर को इतिहास रच दिया था. जिस एमसीडी पर कई सालों तक बीजेपी का एकाधिकार रहा, आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज कर कई समीकरण बदल डाले. अरविंद केजरीवाल का दिल्ली में डबल इंजन सरकार वाला दांव सटीक बैठ गया. पहले विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिली और फिर अब एमसीडी में भी अपना कब्जा जमा लिया. चुनाव संपन्न होने के बाद कुछ अड़चनें जरूर आईं, लेकिन अब आम आदमी पार्टी की हीं शैली ओबेरॉय दिल्ली की मेयर बन गई हैं. कार्यकाल उनका सिर्फ 38 दिन का रहने वाला है, लेकिन उनके सामने जिम्मेदारी और चुनौतियों का पहाड़ खड़ा है.

Advertisement

असल में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को 10 वादे किए हैं. ये वादें वो गारंटी हैं जिन्हें पूरा करना है. इसमें कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने से लेकर दिल्ली के स्कूल-अस्पताल को दुरुस्त करना तक शामिल है. मेयर बनने के बाद मीडिया से बात करते हुए भी शैली ओबेरॉय ने उन वादों को दोहराया है. उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में भी बताया है. शैली ने कहा कि हम साथ मिलकर काम करेंगे जिससे पार्टी की 10 गारंटी को पूरा किया जा सके. हमारी प्राथमिकता स्कूल, अस्पताल, पार्कों की स्थिति को सुधारना रहेगा. दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए तेजी से काम करेंगे, सभी 250 पार्षदों को साथ लेकर चलेंगे.

कूड़े के जो पहाड़ में कई जगह बन चुके हैं, उन्हें खत्म करने को लेकर भी मेयर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे पार्षद तो पहले से ही अपने-अपने इलाकों में काम कर रहे थे, लेकिन कल से आधिकारिक तौर पर हमारी टीमें मौके पर जाना शुरू कर देंगी. तीन से चार दिनों के अंदर हम सभी लैंडफिल साइट पर जाने वाले हैं. वैसे लैंडफिल वाला मुद्दा एमसीडी चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा भी था. बीजेपी को आप संयोजक ने इसी मुद्दे को लेकर घेरा भी था. आम आदमी पार्टी की 10 गारंटी की बात करें तो वो इस तरह हैं-

Advertisement

1. दिल्ली में जो कूड़े के पहाड़ हैं, उन्हें साफ किया जाएगा और राजधानी को और ज्यादा सुंदर स्वच्छ बनाया जाएगा
2. एमसीडी में भ्रष्टाचार की जड़ें जो मजबूत हो गई हैं, उन्हें ध्वस्त किया जाएगा और ईमानदारी से काम होगा
3. दिल्ली में पार्किंग की जो समस्या है, उसे हल किया जाएगा. तय रणनीति के तहत नई योजना बनेगी
4. दिल्ली में आवारा पशुओं का खतरा जो बढ़ गया है, उससे भी छुटकारा दिलवाया जाएगा
5. एमसीडी के अंदर जो भी सड़कें आएंगी, उनकी मरम्मत की जाएगी
6. दिल्ली के एमसीडी के अंतरगत जितने भी स्कूल हैं, अस्पताल हैं, उन्हें सुधारा जाएगा
7. दिल्ली में हरियाली बढ़ाने के लिए नए पार्कों का निर्माण किया जाएगा
8. संविदा कर्मियों को समय रहते रेगुलराइज किया जाएगा
9. दिल्ली के व्यापारियों को काम करने के लिए और बेहतर माहौल दिया जाएगा
10. फेरी वालों के लिए भी कई काम किए जाएंगे
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement