
दिल्ली में जारी अतिक्रमण विरोधी मुहिम मसालों के मशहूर बाजार खारी बावली पहुंच गई है. एमसीडी के दस्ते ने खारी बावली में जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया.
इससे पहले भी नार्थ एमसीडी के सिटी एसपी ज़ोन का दस्ता खारी बावली और नया बाजार में अतिक्रमण हटा चुका है. हालांकि तब फुटपाथ पर बने निर्माण को हटाया और तोड़ा गया था, लेकिन ताज़ा कार्रवाई में फुटपाथ के ऊपर बने दुकानों के छज्जों और बोर्ड को तोड़ा गया. एमसीडी के मुताबिक दुकानों के बाहर टीन शेड और तिरपाल लगाना भी अतिक्रमण के दायरे में आता है, इसलिए ये कार्रवाई की गई.
बीजेपी नेता ने किया विरोध
खारी बावली में हुई अतिक्रमण विरोधी मुहिम का दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने विरोध किया है. कपूर ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, नार्थ एमसीडी कमिश्नर मधुप व्यास और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी समिति के सदस्यों को पत्र लिखकर सड़कों और पटरियों से अतिक्रमण हटाने की आड़ में अनेक स्थानों पर दुकानों के बोर्ड, शटर एवं छजली- छज्जे तोड़े जाने का विरोध किया है और मांग की है कि एमसीडी भी साईन बोर्ड और छज्जे के मामले में एनडीएमसी द्वारा जनपथ और शंकर मार्किट में तय साईन बोर्ड साईज़ को मापदंड बनाते पूरी दिल्ली में मान्यता दे.
वाहनों को भी किया जब्त
उत्तरी नगर निगम के मुताबिक अतिक्रमण हटाने के अलावा अवैध तरह से पार्क किए गए वाहनों को भी जब्त किया गया है. उत्तरी दिल्ली के बेरीवाला बाग, प्रगति मार्केट और अशोक विहार फेज 2 में मुहिम चलाते हुए 8 वाहनों को जब्त किया गया तो वहीं डीबी गुप्ता रोड से अजमल खान रोड तक कार्रवाई करते हुए 5 वाहनों को जब्त किया गया. इसके अलावा रोहिणी ज़ोन में भी कार्रवाई करते हुए 5 वाहनों को जब्त किया गया.
वहीं दक्षिणी नगर निगम ने भी वसंत कुंज बी 7 मार्केट, गौतम नगर, अरबिंदो मार्ग, सेवा नगर मार्केट, जनकपुरी ईस्ट मेट्रो स्टेशन से उत्तम नगर टर्मिनल तक कार्रवाई करते हुए 20 से ज्यादा वाहन जब्त किए गए.