कांग्रेस को MCD उपचुनाव में हुआ फायदा, तो आप नुकसान में
भले ही उपचुनाव के नतीजों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को एक-एक सीट मिल गई हो लेकिन आम आदमी पार्टी के लिए यह नतीजें सबसे ज्यादा बुरे हैं क्योंकि नतीजों में आम आदमी पार्टी का वोट शेयर अब तीसरे नंबर पर चला गया हैं.
भले ही उपचुनाव के नतीजों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को एक-एक सीट मिल गई हो लेकिन आम आदमी पार्टी के लिए यह नतीजें सबसे ज्यादा बुरे हैं क्योंकि नतीजों में आम आदमी पार्टी का वोट शेयर अब तीसरे नंबर पर चला गया हैं.
सराय पीपलथला सीट से
1.सराय पीपलथला वार्ड सीट पर कांग्रेस को 44.10 पर्सेंट वोट मिले
2.बीजेपी को 33 फीसदी और आम आदमी पार्टी को महज 11 फीसदी वोट मिले
जिससे आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो गई.
मौजपुर सीट से 1.मौजपुर सीट पर आम आदमी पार्टी को 36.10 पर्सेंट वोट मिले 2.कांग्रेस को 33 फीसदी वोट मिले हैं
3.बीजेपी को 22 फीसदी वोट मिले हैं.
Advertisement
ओवरऑल दोनों सीटों में कांग्रेस का वोट शेयर बढा है दोनो सीटो पर 39 पर्सेंट वोट मिला.
जबकि बीजेपी को 27 पर्सेंट वोट
आम आदमी पार्टी को 24 फीसदी वोट मिला. यानी इन दोनों सीटों के नतीजे ने एक बार फिर से यह तय कर दिया हैं कि दिल्ली के वोट शेयर में आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी बन गई हैं.