Advertisement

MCD चुनाव: AIMIM चीफ ओवैसी ने केजरीवाल पर साधा निशाना, दिल्ली के CM को बताया 'छोटा रिचार्ज'

दिल्ली MCD चुनावों में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने 15 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. ऐसे में एक जनसभा में ओवैसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने ओवैसी को छोटा रिचार्ज कहा. ओवैसी ने कहा कि केजरीवाल तुमने तब्लीगी जमात को बदनाम किया.

ओवैसी ने केजरीवाल को बताया- छोटा रिचार्ज ओवैसी ने केजरीवाल को बताया- छोटा रिचार्ज
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी की दिल्ली नगर निगम चुनावों में एंट्री हुई है. ओवैसी दिल्ली की अलग-अलग विधानसभा के वार्डों में चुनावी सभा आयोजित कर रहे हैं. इस बार दिल्ली के 15 वार्डों में ओवैसी ने उम्मीदवारों को उतारा है.

एक जनसभा के दौरान औवेसी ने कहा कि मैं गुजरात जाऊं या दिल्ली के सीलमपुर जाऊं. इन इलाकों में ना तो विकास होता है. ना ही स्कूल बनते हैं. साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने केजरीवाल को छोटा रिचार्ज कहा. 

Advertisement

'दिल्ली में किसी ने काम नहीं किया'

साथ ही ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस को आपने वोट दिया. आपने उसके बाद आम आदमी पार्टी को वोट दिया. लेकिन किस ने काम किया? ना स्कूल बनाया, ना साफ सफाई हुई. सफाई के मुद्दे पर ओवैसी ने कहा कि कूड़े की 3 गाड़ियां चलती हैं और 7 पर कब्जा हो गया है. 

तब्लीकी जमात को केजरीवाल ने किया बदनाम

इसी सभा के दौरान ओवैसी ने कहा कि केजरीवाल तुमने तब्लीगी जमात को बदनाम किया. कोरोना काल में केजरीवाल ने पूरी दुनिया को बदनाम कर दिया कि कोरोना अगर बढ़ा तो उसकी जिम्मेदार तब्लीगी जमात होगी.

दिल्ली में हर आठवां वोटर मुसलमान

गौरतलब है कि दिल्ली में करीब 12 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं, जिसके चलते हर आठवां वोटर मुसलमान है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 8 विधानसभा और नगर निगम की 250 में से करीब 50 सीटों पर मुस्लिम मतदाता अहम भूमिका निभाते हैं. बल्लीमारान, सीलमपुर, ओखला, मुस्तफाबाद, चांदनी चौक, मटिया महल, बाबरपुर, दिलशाद गार्डन और किराड़ी मुस्लिम बहुल इलाके हैं. इन क्षेत्रों की पार्षद सीटों पर 40 से 90 फीसदी तक मुस्लिम मतदाता हैं. इसके अलावा त्रिलोकपुरी और सीमापुरी इलाके में भी मुस्लिम मतदाता काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं.

Advertisement

4 दिसंबर को होनी है दिल्ली में वोटिंग

आपको बता दें कि दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए 250 सीटों पर 4 दिसंबर को वोटिंग होनी है. इस चुनाव में जीत के लिए सभी दल एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. ऐसे में ओवैसी का केजरीवाल पर यह करारा हमला कितना असरदार होगा ये तो आने वाले नतीजे ही बताएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement