Advertisement

बीजेपी जारी कर रही सत्येंद्र जैन के वीडियो, केजरीवाल बोले- बिल्कुल बोरिंग, रिंकिया के पापा का डांस डलवा दो

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. उनकी तरफ से कहा गया है कि बीजेपी वाले जो वीडियो जारी कर रहे हैं, वो बिल्कुल ही बोरिंग हैं. इन्हें कम से कम रिंकिया के पापा का डांस तो डलवा देना ही चाहिए, वीडियो कुछ तो एंटरटेनिंग लगे.

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (पीटीआई) आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (पीटीआई)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

दिल्ली एमसीडी चुनाव में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपनी पार्टी की जीत पर पूरा भरोसा है. उनकी तरफ से जोर देकर कहा जा रहा है कि इस एमसीडी चुनाव में बीजेपी की 20 से कम सीटें आने वाली हैं और आप 200 का आंकड़ा पार कर देगी. वहीं सत्येंद्र जैन के जो वीडियो बीजेपी द्वारा जारी किए जा रहे हैं, उन पर भी अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो पर केजरीवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी जो वीडियो जारी कर रही है, वो बिल्कुल बोरिंग हैं. उन वीडियो में कुछ भी नहीं है. जैसे बॉलीवुड फिल्में हर शुक्रवार रिलीज होती हैं, ये भी हर हफ्ते एक नया वीडियो रिलीज करते हैं. लेकिन फर्क ये है कि इनका वीडियो मीडिया में 9 बजे रिलीज होता है और 12 बजे हट भी जाता है, इनके वीडियो बिल्कुल फ्लॉप हैं. मैं तो बीजेपी वालों से अपील करूंगा कि कम से कम वीडियो में रिंकिया के पापा का डांस डलवा दो, कुछ तो एंटरटेनिंग लगे.

आप संयोजक ने इस बात पर भी जोर दिया कि बीजेपी का सिर्फ एक ही चुनावी मुद्दा रह गया है. इन्हें सिर्फ केजरीवाल को गाली देनी है. इस बारे में वे बताते हैं कि मैं दिल्ली के विकास की बात करता हूं, मैं कहता हूं कि कूड़ा साफ करूंगा, ये कहते हैं कि केजरीवाल के पैर तोड़ देंगे. मैं कहता हूं कि अच्छी शिक्षा दूंगा, ये कहते हैं कि केजरीवाल की आंख फोड़ देंगे. इनका सिर्फ एक ही मिशन है, केजरीवाल को गाली देना. मैं तो जेपी नड्डा को चुनौती देता हूं कि वे बताएं कि बीजेपी ने पिछले 15 सालों में क्या काम किया, सिर्फ एक काम गिनवा दें.

Advertisement

आप का एमसीडी के लिए बड़ा ऐलान

अब अरविंद केजरीवाल की तरफ से बीजेपी पर तो निशाना साधा ही गया, इसके अलावा पार्टी का विजन भी सामने रखा गया. उन्होंने कहा कि एमसीडी में सरकार बनाने के बाद उनकी तरफ से RWA को सशक्त करने का काम किया जाएगा. जितने भी RWA के लोग रहेंगे, उन्हें मिनी पार्षद का दर्जा मिलेगा. उस स्थिति में लोगों को अपने छोटे-छोटे कामों के लिए नेताओं के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं रहेगी. केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार द्वारा RWA को फंड दिए जाएंगे, उन फंड्स से ही जनता के काम होंगे और पारदर्शिता भी बढ़ेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement