Advertisement

MCD चनाव: केंद्र सरकार ने सभी मंत्रालयों से मांगा कामकाज का ब्योरा

एमसीडी चुनावों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सभी मंत्रालयों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किए गए काम और योजनाओं का ब्यौरा मांगा है, ताकि इसको एक जगह इकट्ठा कर इसका इस्तेमाल चुनाव प्रचार में बीजेपी के पक्ष में किया जा सके.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

एमसीडी चुनावों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सभी मंत्रालयों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किए गए काम और योजनाओं का ब्योरा मांगा है, ताकि इसको एक जगह इकट्ठा कर इसका इस्तेमाल चुनाव प्रचार में बीजेपी के पक्ष में किया जा सके.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने सभी मंत्रालयों को पत्र लिखकर दिल्ली में किए गए कार्यों की लिस्ट मांगी है. पत्र में ताकीद की गई है कि लंबी और गैर-जरुरी सूचना की बजाए संक्षिप्त में ब्योरा भेंजे. इसमें कहा गया है कि सिर्फ मतदाताओं के मतलब की और उनके समझ में आने वाली योजनाओं एवं कामों को जरुरी तथ्यों के साथ आसान भाषा में भेजा जाए. साथ ही इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए कि जानकारी संक्षिप्त के साथ ही स्पष्ट हो.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement