Advertisement

MCD चुनाव में AAP की जीत, अब इन 10 वादों को पूरा करने की होगी चुनौती

एमसीडी की सत्ता में आम आदमी पार्टी का कब्जा हो गया है. आम आदमी पार्टी ने 250 में से 134 वार्डों में जीत हासिल कर ली है. आम आदमी पार्टी ने ये चुनाव कूड़े के पहाड़ के मुद्दे पर लड़ा. हालांकि, अब जब पार्टी जीत गई है, तो उसके सामने और भी दूसरी चुनौतियां हैं. नतीजों के बाद जानें चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने कौनसी 10 गारंटी दी थी.

एमसीडी चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों को 10 गारंटी दी थी. (फाइल फोटो-PTI) एमसीडी चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों को 10 गारंटी दी थी. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से बीजेपी बाहर हो गई है. 15 साल से एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा था. अब पहली बार आम आदमी पार्टी यहां काबिज होने जा रही है. आम आदमी पार्टी ने 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. बीजेपी को 104 वार्डों में जीत मिली है. 

इस जीत के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को बधाई दी. केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली के लोगों का शुक्रिया कि उन्होंने अपने बड़े भाई को इस लायक समझा कि नगर निगम की जिम्मेदारी दी.'

Advertisement

इतना ही नहीं, अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि अब हम सबको मिलकर दिल्ली को साफ-स्वच्छ और सुंदर बनाना है. 

लेकिन, सिर्फ दिल्ली को साफ-सुंदर बनाना और कूड़े से निजात दिलाना ही आम आदमी पार्टी की जिम्मेदारी नहीं है. इसके अलावा और भी कई वादे हैं जिसे पूरा करने की चुनौती होगी. अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों को 10 गारंटी दी थी.

क्या थी वो 10 गारंटी?

1. दिल्ली को सुंदर बनाएंगे. कूड़े के तीनों पहाड़ खत्म करेंगे. नया लैंडफिल साइट नहीं बनने देंगे. कूड़े से निजात के लिए लंदन, पेरिस और टोक्यो से एक्सपर्ट बुलाएंगे.

2. निगम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे. नई बिल्डिंगों और मकानों के नक्शों की प्रक्रिया को सरल किया जाएगा. नक्शे पास करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.

3. दिल्ली को पार्किंग की समस्या से मुक्ति दिलाएंगे. इसका स्थायी और व्यवहारिक समाधान निकाला जाएगा.

Advertisement

4. लावारिस पशुओं से मुक्ति दिलाई जाएगी.

5. निगम की सभी टूटी सड़कों और गलियों को ठीक किया जाएगा.

6. निगम के स्कूलों, अस्पतालों और डिस्पेंसरी को शानदार बनाया जाएगा.

7. दिल्ली के सभी पार्कों को सुंदर बनाया जाएगा. दिल्ली को सुंदर और साफ-सुथरी पार्कों की नगरी बनाएंगे.

8. कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. सरकार बनने के बाद हर महीने की 7 तारीख से पहले कर्मचारियों के खाते में सैलरी पहुंचाई जाएगी.

9. लाइसेंस लेने की प्रक्रिया सरल और ऑनलाइन की जाएगी. कन्वर्जन और पार्किंग फीस खत्म होगी. इंस्पेक्टर राज खत्म किया जाएगा.

10. रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे. उन्हें लाइसेंस देंगे और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएंगे.

सिसोदिया बोले- जीत नहीं, बड़ी जिम्मेदारी है

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे निगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले अरविंद केजरीवाल को जिताया है.' सिसोदिया ने ये भी लिखा कि ये सिर्फ जीत नहीं, बड़ी जिम्मेदारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement