Advertisement

एमसीडी चुनाव: स्वराज इंडिया का 'सीटी बजाओ' अभियान

सीटी बजाओ अभियान की घोषणा करते हुए योगेंद्र यादव ने दो मुख्य अपील किए- स्वराज इंडिया के वॉलंटियर्स इस सीटी के माध्यम से जनता को जगाएं और दिल्ली की जनता इस सीटी के माध्यम से भ्रष्ट और बेईमानों को भगाएं.

योगेंद्र यादव योगेंद्र यादव
विवेक शुक्ला/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:33 AM IST

पहली बार एमसीडी चुनावों में हिस्सा ले रही योगेंद्र यादव की स्वराज पार्टी के ज्यादातर उम्मीदवारों को 'सीटी' चुनाव चिन्ह मिलने के बाद पार्टी ने एक अनोखे चुनाव अभियान की घोषणा की है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने नांगलोई और रिठाला विधानसभा में अपने रोडशो के दौरान 'सीटी बजाओ' अभियान की औपचारिक घोषणा की है.

बेईमानों को भगाएगी स्वराज सीटी
योगेंद्र यादव ने बताया कि स्वराज इंडिया की 'सीटी' पहरेदार की सीटी है, चौकीदार की सीटी है. ये वो सीटी है, जो चोरी रोकने के लिए बजाई जाती है. ये उस रेफरी की सीटी है, जो फाउल होने पर बजाई जाती है, कुछ भी गलत होने पर बजाई जाती है. स्वराज इंडिया की ये सीटी जनता को जगाने और बेईमानों को भगाने का काम करेगी.

Advertisement

'सीटी बजाओ' अभियान की घोषणा
'सीटी बजाओ' अभियान की घोषणा करते हुए योगेंद्र यादव ने दो मुख्य अपील किए- स्वराज इंडिया के वॉलंटियर्स इस सीटी के माध्यम से जनता को जगाएं और दिल्ली की जनता इस सीटी के माध्यम से भ्रष्ट और बेईमानों को भगाएं.

ड्रामा बर्दाश्त नहीं करेगी दिल्ली की जनता
योगेंद्र यादव ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि जहां कहीं भी कोई नेता झूठ बोल रहा हो, गलत या अन्याय कर रहा हो, भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा हो, जनता को ठग रहा हो, उसी वक्त सीटी बजाएं. स्वराज इंडिया के 'सीटी बजाओ' अभियान से ये स्पष्ट हो जाएगा कि दिल्ली के नागरिक अब ड्रामा, जुमला और घोटाला बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे.

केजरीवाल पर साजिश करने का आरोप
रात को दिल्ली की गली-गली, बस्ती-मोहल्ले में सीटी बजा कर जहां चौकीदार आपको सजग करता है, वहीं दिन के उजाले में आपकी आंख के सामने धोखाधड़ी चलती है. दिल्ली गंदगी में सड़ती रही, लेकिन ये सभी दल एक दूसरे पर दोषारोपण का खो-खो खेलते रहे. दिल्लीवासी डेंगू-चिकनगुनिया से मरते रहे, ये ओछी राजनीति करते रहे.' इससे पहले योगेंद्र ने समान चुनाव चिन्ह ना मिलने पर सीएम अरविंद केजरीवाल पर साजिश करने का आरोप लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement