Advertisement

MCD चुनाव: बीजेपी में मुस्लिम टिकट दावेदारों की भरमार

एमसीडी चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर मनोज तिवारी की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम टिकट दावेदारों ने आवेदन किया है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

एमसीडी चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर मनोज तिवारी की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम टिकट दावेदारों ने आवेदन किया है.

यूपी चुनावों में किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देने के फैसले पर काफी चिंता जताई गई थी जिसके बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एमसीडी चुनाव में मुस्लिमों को भी टिकट देने का एलान किया है.

Advertisement

बीजेपी में टिकट मांगने वाले का आंकड़ा 20 हज़ार से ज्यादा है जिसमे करीब 2000 मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने टिकट मांगा है.

ज्यादातर मुस्लिम बहुल इलकों से ही टिकट मांगे गए है जिसमे मुस्तफाबाद, सीलमपुर, चाँदनी चौक, ओखला आदि से टिकट मांगे गए है.

दरअसल यूपी चुनावों में मुस्लिम बहुल इलाकों से भी भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए हैं. जिसका दिल्ली पर भी सकारात्मक असर पड़ा है. पार्टी इसे दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए शुभ संकेत मान रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement