Advertisement

दिल्ली: MCD का लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर दुकानदार से ले रहा था रिश्वत, CBI ने रंगे हाथों पकड़ा

MCD Bribery Case: देश की राजधानी दिल्ली में सीबीआई ने MCD के लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर को एक दुकानदार से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अधिकारी की पहचान देविंदर कुमार के रूप में हुई है. आरोप है कि उन्होंने शाहदरा इलाके में एक दुकान को सील मुक्त करने के लिए 60,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने दिल्ली नगर निगम (MCD) शाहदरा के एक लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर को 60,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार को लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार अधिकारी की पहचान देविंदर कुमार के रूप में हुई है. आरोप है कि उन्होंने शाहदरा इलाके में एक दुकान को सील मुक्त करने के लिए यह रिश्वत मांगी थी.

Advertisement

CBI अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित दुकानदार ने देविंदर कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद CBI ने शुरुआती जांच की और आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.

जांच के दौरान, CBI ने पाया कि देविंदर कुमार ने दुकान को डी-सील करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए 60,000 रुपये की मांग की थी. तय योजना के तहत, जब दुकान मालिक ने रिश्वत की राशि सौंपी, तो CBI ने देविंदर कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी के बाद, CBI ने मौके से रिश्वत की राशि को जब्त कर लिया और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इस तरह के अन्य मामलों में भी आरोपी की संलिप्तता रही है.

इस घटना ने एक बार फिर नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे इस तरह की घटनाओं की तुरंत जानकारी CBI या अन्य संबंधित विभागों को दें. वहीं CBI का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement