Advertisement

MCD Mayor Election: एल्डरमैन नहीं इस बार निर्वाचित पार्षद पहले लेंगे शपथ, पिछली बार चले थे लात-घूसे

दिल्ली नगर निगम का नया मेयर चुनने के लिए 24 जनवरी के दिन बैठक होनी है. एमसीडी की इस बैठक का एजेंडा सामने आ गया है. सबसे पहले निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी और इसके बाद एल्डरमैन शपथ लेंगे. पहले शपथ ग्रहण को लेकर ही 6 जनवरी की बैठक में हंगामा और मारपीट की घटना हुई थी जिसके बाद बैठक स्थगित करनी पड़ी थी.

एमसीडी की बैठक में भिड़ गए थे AAP और BJP के पार्षद (फाइल फोटो) एमसीडी की बैठक में भिड़ गए थे AAP और BJP के पार्षद (फाइल फोटो)
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव 6 जनवरी को होना था. मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कराने के लिए बुलाई गई एमसीडी की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई थी और चुनाव तो दूर, पार्षदों का शपथ ग्रहण तक नहीं हो पाया था. अब दिल्ली के मेयर का चुनाव करने के लिए एमसीडी की बैठक 24 जनवरी यानी मंगलवार को होनी है.

Advertisement

एमसीडी की बैठक में पहले शपथ कौन लेगा, निर्वाचित सदस्य या उपराज्यपाल (एलजी) की ओर से मनोनित पार्षद (एल्डरमैन)? इसे लेकर कई दिन से चर्चा का बाजार गर्म था. अब इन चर्चाओं पर विराम लग गया है. एमसीडी की बैठक में पहले नवनिर्वाचित पार्षद शपथ लेंगे और इसके बाद एल्डरमैन को शपथ दिलाई जाएगी. 6 जनवरी को पहले एल्डरमैन को शपथ दिलाए जाने के मुद्दे पर ही हंगामा हुआ था.

एमसीडी की बैठक का एजेंडा भी सामने आ गया है. एमसीडी बैठक के एजेंडे में निर्वाचित पार्षदों और एल्डरमैन का शपथ ग्रहण पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर मेयर और तीसरे नंबर पर डिप्टी मेयर का चुनाव है. एमसीडी के एजेंडे में चौथे नंबर पर स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का निर्वाचन है. स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव भी मंगलवार को होने जा रही एमसीडी की बैठक में ही कराया जाएगा.

Advertisement
एमसीडी बैठक का एजेंडा

गौरतलब है कि एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए 6 जनवरी को नवगठित एमसीडी की बैठक बुलाई गई थी. मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए पीठासीन ने सबसे पहले शपथ ग्रहण के लिए एल्डरमैन को बुला लिया था. एल्डरमैन शपथ ले ही रहे थे कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने इसे लेकर हंगामा शुरू कर दिया.

हंगामे के बीच पीठासीन ने एल्डरमैन को जैसे-तैसे शपथ तो दिला दी लेकिन बाकी औपचारिकताएं पूरी नहीं कराई जा सकीं. आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के बीच इस दौरान मारपीट भी हुई थी. पार्षदों ने एमसीडी के सदन में तोड़फोड़ भी की थी. एल्डरमैन को भी 24 जनवरी के दिन शपथ दिलाई जाएगी.

हंगामा न हो, इसे लेकर बरती जा रही सतर्कता

एमसीडी की बैठक में फिर से 6 जनवरी की तरह हंगामा न हो, इसे लेकर एमसीडी प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. पहले नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण कराने के फैसले को भी इसी कोशिश से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए, क्योंकि आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने पहले एल्डरमैन को शपथ दिलाए जाने का ही विरोध करते हुए हंगामा शुरू किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement