Advertisement

टाई होते-होते रह गया MCD का मेयर चुनाव... AAP पार्षदों की क्रॉस वोटिंग के बाद भी बीजेपी को ऐसे हो गया नुकसान

मेयर चुनाव के दौरान कुल 265 वोट पड़े, जिनमें से दो वोट अमान्य करार दे दिए गए. चुनाव के दौरान बड़ा खेल भी देखने को मिला. कारण, AAP के 10 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग कर दी. चुनाव में आम आदमी पार्टी के पक्ष में 132 वोट पड़े. वहीं बीजेपी को भी 132 वोट मिले, लेकिन इनमें से दो वोट अमान्य करार दे दिए गए.

AAP उम्मीदवार महेश खींची ने मेयर चुनाव जीता AAP उम्मीदवार महेश खींची ने मेयर चुनाव जीता
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार महेश खिंची को गुरुवार को दिल्ली का अगला मेयर चुना गया. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ पार्टी को इससे बड़ी बढ़त मिली है. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी की ओर से मैदान में उतारे गए दलित उम्मीदवार खिंची ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के किशन लाल को तीन वोटों के मामूली अंतर से हराया. हालांकि दो वोट अमान्य करार दिए जाने से चुनाव टाई होते-होते रह गया.

Advertisement

खिंची को 133 वोट मिले, जबकि लाल को 130 वोट मिले. दो वोट अवैध घोषित किए गए. कांग्रेस के आठ पार्षदों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया. आप और भाजपा के बीच लंबे समय से चली आ रही जुबानी जंग के कारण अप्रैल से स्थगित हुए चुनावों में कांग्रेस ने मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार किया और मेयर के लिए मौजूदा प्रस्तावित कार्यकाल के बजाय पूर्ण कार्यकाल की मांग की. 

मेयर चुनाव के दौरान कुल 265 कुल वोट पड़े

दरअसल, मेयर चुनाव के दौरान कुल 265 वोट पड़े, जिनमें से दो वोट अमान्य करार दे दिए गए. चुनाव के दौरान बड़ा खेल भी देखने को मिला. कारण, AAP के 10 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग कर दी. चुनाव में आम आदमी पार्टी के पक्ष में 132 वोट पड़े. वहीं बीजेपी को भी 132 वोट मिले, लेकिन इनमें से दो वोट अमान्य करार दे दिए गए. उधर, वोटिंग के दौरान कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद 1 पार्षद सबीला बेगम रुक गईं और आप को वोट कर दिया, इस कारण एक वोट और AAP को मिला और उसका आंकड़ा 133 हो गया. इस तरह से बीजेपी को 130 और आम आदमी पार्टी को 133 वोट मिले.

Advertisement

AAP को पहले से ही था क्रॉस वोटिंग का डर

बता दें कि आम आदमी पार्टी को पहले ही क्रॉस वोटिंग होने का डर सता रहा था. वार्ड समितियों के चुनाव में आप को तीन जोनों में क्रॉस वोटिंग का सामना करना पड़ा था. उसके कुछ पार्षदों ने पार्टी उम्मीदवारों के बजाए भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कर दिया था. साउथ जोन में उसके उम्मीदवार हारते-हारते बचे थे. और अब मेयर चुनाव में आप को नेक तो नेक फाइट देते हुए करीब 10 वोट झटक लिए. हालांकि इसका फायदा बीजेपी को नहीं मिल सका और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 3 वोटों से चुनाव जीत गए.

कौन हैं MCD के नए मेयर

बता दें कि पूर्व समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के बाद आम आदमी पार्टी की बड़े दलित चेहरे की तलाश महेश खींची से पूरी हुई. करोल बाग विधानसभा क्षेत्र के देव नगर के वार्ड 84 से पार्षद महेश खींची ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की है. आप ने करोल बाग के देव नगर वार्ड से 45 साल के महेश कुमार खुद को पेशेवर तौर पर वित्तीय सलाहकार बताते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement