एमसीडी चुनाव: AAP के 109 उम्मीदवारों का ऐलान, 64 युवाओं को मौका

एक महीने से ज्यादा चली चयन प्रक्रिया के बाद जारी सूची में AAP ने 109 वार्डों के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया हैं. इन 109 सीटों में से 46 महिलाओं के लिए आरक्षित थीं, हालांकि पार्टी ने इन 46 के अलावा 3 अनारक्षित सीटों पर भी महिला उम्मीदवारों को उतारा है.

Advertisement
AAP ने 46 महिला आरक्षित सीटों के अलावा भी 3 महिलाओं को टिकट दिया AAP ने 46 महिला आरक्षित सीटों के अलावा भी 3 महिलाओं को टिकट दिया

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. एक महीने से ज्यादा चली चयन प्रक्रिया के बाद जारी सूची में AAP ने 109 वार्डों के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया हैं. इन 109 सीटों में से 46 महिलाओं के लिए आरक्षित थीं, हालांकि पार्टी ने इन 46 के अलावा 3 अनारक्षित सीटों पर भी महिला उम्मीदवारों को उतारा है. इसके साथ ही AAP ने 64 युवाओं को निगम चुनाव में मौका दिया है.

Advertisement

AAP MCD Candidate List by Saad Bin Omer on Scribd

इसके साथ आम आदमी पार्टी दिल्ली की 272 वार्डों में से बाकी बचे 163 सीटों के लिए कार्यकर्ताओं की बैठकें बुलाकर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा कर रही है. वहीं जिन उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, उनके नामों पर कार्यकर्ताओं के अलावा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों ने विचार किया और इसके बाद चयनित उम्मीदवारों की सूची पार्टी की पीऐसी के समक्ष राखी गई. पीऐसी ने विचार के लिए रखे गए सभी 109 वार्डों के उम्मीदवारों के नामों को स्वीकृति दे दी. बाकी वार्डों में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement