Advertisement

MCD स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव, एल्डरमैन का मनोनयन... SC और दिल्ली HC के फैसले से तय होगी तस्वीर

एमसीडी के नए मेयर का चुनाव होने जा रहा है लेकिन सबसे पावरफुल स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव नहीं हो सका है. स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव पर दिल्ली हाईकोर्ट ने स्टे लगा रखा है वहीं, आम आदमी पार्टी ने सरकार से राय लिए बिना एल्डरमैन नामित करने के एलजी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. दोनों ही मामलों में 24 अप्रैल को सुनवाई होनी है.

एमसीडी में एल्डरमैन के मनोनयन को एएपी ने सुप्रीम कोर्ट में दी है चुनौती एमसीडी में एल्डरमैन के मनोनयन को एएपी ने सुप्रीम कोर्ट में दी है चुनौती
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद अब अगले साल के लिए नया मेयर चुनने की बारी आ गई है. दूसरे साल के लिए नए मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को होना है. एमसीडी के दूसरे मेयर का चुनाव होने जा रहा है लेकिन सबसे पावरफुल कमेटी स्टैंडिग कमेटी का गठन अभी तक नहीं हो पाया है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (एएपी) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), दोनों ही दल एक-दूसरे के खिलाफ कोर्ट गए हैं.

Advertisement

ऐसे में दिल्ली की सियासी पिच और दोनों दलों की सियासी दिशा, कोर्ट के फैसले से तय होने वाले हैं. एएपी ने उपराज्यपाल (एलजी) की ओर से एमसीडी के 10 एल्डरमैन के मनोनयन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे रखी है. इस पर आज यानी 24 अप्रैल को सुनवाई होनी है. वहीं, बीजेपी के दो पार्षदों ने सदन से स्टैंडिंग कमेटी के लिए छह पार्षदों के री-इलेक्शन को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दे रखी है.

बीजेपी पार्षदों की ओर से स्टैंडिंग कमेटी के छह पार्षदों के री-इलेक्शन को चुनौती देने वाली याचिका पर भी 24 अप्रैल को ही सुनवाई होनी है. सभी की नजरें दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में इन मामलों में होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं. दिल्ली हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के इन मामलों में फैसले दिल्ली नगर निगम के भविष्य की तस्वीर को तय करने वाले होंगे.

Advertisement

एएपी का क्या है दावा

एमसीडी में 10 एल्डरमैन के मनोनय को चुनौती देने वाली दिल्ली सरकार की याचिका पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की बेंच सुनवाई करेगी. अदालत ने 29 मार्च को याचिका पर एलजी से जवाब तलब किया था. एएपी के वकील ने एलजी के फैसले को चुनौती देते हुए दावा किया कि ऐसा चुनी हुई सरकार की राय लिए बिना किया गया है.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही दिल्ली में 22 फरवरी को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हो सका था. तब सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया था कि ये एल्डरमैन सदन में मतदान नही करेंगे. दरअसल, एएपी ने अपनी याचिका का आधार दिल्ली नगर निगम के अधिनियम को बनाया, जिसमें उल्लेख है कि 25 साल से अधिक उम्र वाले उन लोगों को एल्डरमैन रखा जाना चाहिए जिन्हें निगम का विशेष ज्ञान या अनुभव हो. पिछली सुनवाई के दौरान एएपी के वकील ने चुनी हुई सरकार से राय नहीं लिए जाने को लोकतंत्र की हत्या करार दिया था.

एल्डरमैन के मनोनयन को एएपी ने क्यों दी है चुनौती

दरअसल, एलजी ने जिन 10 लोगों को एमसीडी में एल्डरमैन नामित किया है, वे सभी बीजेपी से संबंधित हैं. इनके जोन चुनाव में वोट करने से दिल्ली एमसीडी के जोनल चुनाव के आंकड़ों में सेंट्रल, सिविल लाइन और नरेला जोन में एएपी कमजोर पड़ रही है. वहीं, इसके ठीक उलट बीजेपी मजबूत. लिहाजा कोर्ट का फैसला जोनल चुनाव यानी वार्ड समिति, और जोन चेयरमैन के चुनाव में बहुत बड़ा रोल अदा करेगा. 

Advertisement

दिल्ली हाइकोर्ट में 6 सदस्यों के चुनाव पर रोक क्यों लगाई?  

दिल्ली नगर निगम का चुनाव 4 दिसंबर 2022 को हुआ था और नतीजे 7 दिसंबर 2022 को आए थे. मेयर चुनाव के लिए दिल्ली नगर निगम की चार बैठकें हुईं लेकिन हंगामे के कारण चुनाव नहीं हो सका. इसके बाद एएपी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 22 फरवरी को मेयर का चुनाव हुआ लेकिन स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव अधर में लटक गया.

दरअसल, हुआ ये था कि वोटिंग के समय एएपी और बीजेपी के पार्षदों में मारपीट हो गई थी. किसी तरह से चुनाव तो संपन्न हो गया, गिनती भी हो गई लेकिन परिणाम घोषित करते समय मेयर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी सदस्य को मिला एक वोट इनवैलिड घोषित कर दिया. बीजेपी ने विरोध किया तो मेयर ने स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव फिर से कराने का ऐलान कर दिया था लेकिन बीजेपी पार्षद कमलजीत सहरावत और शिखा राय ने 25 फरवरी को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी.

दिल्ली हाईकोर्ट ने स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव पर रोक लगा दी थी. तभी से दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव का मामला अटक गया है. बता दें कि तब की मौजूदा मेयर शैली ओबेरॉय का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो चुका है लेकिन दूसरी बार फिर शैली मेयर के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement