Advertisement

MCD ने 69 कॉलोनियों को घोषित किया जीरो वेस्ट, आपकी कॉलोनी है क्या? देखें लिस्ट 

दिल्ली नगर निगम ने जीरो वेस्ट कॉलोनियों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में जीरो वेस्ट कॉलोनी के रूप में 69 कॉलोनियों को मान्यता दी गई है. इस लिस्ट में शामिल आरडब्ल्यूए, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी को सहभागिता योजना के तहत टैक्स में छूट दी जाएगी और प्रोत्साहन राशि के तौर पर जमा टैक्स में से 5 फीसदी राशि भी दी जाएगी. 

कूड़े के पहाड़ खत्म करने की दिशा में बड़ी पहल (फाइल फोटो) कूड़े के पहाड़ खत्म करने की दिशा में बड़ी पहल (फाइल फोटो)
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कूड़े के पहाड़ सियासत का केंद्र रहे हैं. हाल के एमसीडी चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को साफ-सफाई और कूड़े के पहाड़ को लेकर खूब घेरा है. आम आदमी पार्टी ने चुनाव में दिल्ली को कूड़े से मुक्त बनाने का वादा किया था. अभी एमसीडी की बैठक भी नहीं हो सकी है कि कूड़े को लेकर एक्शन शुरू हो गया है.

Advertisement

दिल्ली एमसीडी ने शहर को हरित और कचरा मुक्त बनाने को लेकर कूड़े के स्रोत सौ फीसदी निस्तारित करने वाली यानी जीरो वेस्ट कॉलोनी की लिस्ट जारी कर दी है. एमसीडी की ओर से जारी सूची के बाद अब तक 69 आरडब्ल्यूए और ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी को जीरो वेस्ट कॉलोनी घोषित किया जा चुका है. जीरो वेस्ट कॉलोनी को एमसीडी के टैक्स से सहभागिता योजना के तहत छूट दी जानी है.

ये है जीरो वेस्ट कॉलोनियां

दक्षिणी क्षेत्र में मे फेयर गार्डन हौज खास, बी 11, बी 4 वसंत कुंज, तारा अपार्टमेंट सी आर पार्क, मध्य क्षेत्र में स्थित निजामुद्दीन पूर्व, लाजपत नगर 3 में आई एवं एफ ब्लॉक, पॉकेट जी सरिता विहार को एमसीडी ने जीरो वेस्ट कॉलोनी घोषित कर दिया है. नजफगढ़ क्षेत्र में सद्भावना अपार्टमेंट सी 9 वसंत कुंज, वेदांत अपार्टमेंट सेक्टर 23 द्वारका, पश्चिमी क्षेत्र में अरिहंत नगर, सूर्य किरण अपार्टमेंट, प्रिया अपार्टमेंट, करोलबाग क्षेत्र में जी ब्लॉक नारायणा, डीएमएस कॉलोनी, रोहिणी क्षेत्र में आत्म वल्लभ अपार्टमेंट सेक्टर 13, अंतरिक्ष अपार्टमेंट सेक्टर 14, शहरी क्षेत्र में डीएमआरसी अधिकारी फ्लैट्स, रोहतगी अपार्टमेंट भी जीरो वेस्ट कॉलोनी की लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे हैं.

Advertisement

शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में सी- ब्लॉक दिलशाद गार्डन, शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र में एसआरएम अपार्टमेंट, दिल्ली राजधानी अपार्टमेंट, नरेला क्षेत्र में भगवान अपार्टमेंट, रोहिणी सेक्टर 28, पॉकेट 11 रोहिणी सेक्टर 21 भी जीरो वेस्ट कॉलोनी की लिस्ट में हैं. सिविल लाइंस क्षेत्र में गुलाब वाटिका टैगोर पार्क, पटेल चेस्ट भाई परमानंद कॉलोनी, केशवपुरम क्षेत्र में बी 2 बी 3 केशवपुरम, ए और पी ब्लॉक पीतमपुरा को भी एमसीडी ने जीरो वेस्ट कॉलोनी घोषित की है. एमसीडी ने 41 और कॉलोनियों को जीरो वेस्ट, 32 कॉलोनियों को हरित मित्र घोषित किया है.

जीरो वेस्ट लिस्ट में कुल 69 कॉलोनियां

एमसीडी की जीरो वेस्ट लिस्ट में अब कुल 69 कॉलोनियां हैं और 60 कॉलोनियां हरित मित्र की सूची में हैं. एमसीडी अधिकारियों का कहना है कि कूड़ा-कचरा घर से निकलकर ही कूड़े के पहाड़ पर पहुंचता है. ऐसे में अगर कॉलोनी में ही कूड़ा खतम हो जाए तो गाजीपुर, भलस्वा और ओखला जैसे कूड़े के पहाड़ आने वाले समय में होंगे ही नहीं.

क्या है सहभागिता योजना

गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम सहभागिता योजना के तहत जीरो वेस्ट कॉलोनी की सूची में शामिल कॉलोनी को संपत्ति कर का 5% हिस्सा प्रोत्साहन राशि के रूप में देगा. इस प्रोत्साहन राशि का इस्तेमाल आरडब्ल्यूए या ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी की सहायता से कॉलोनी के विकास कार्य पर खर्च किया जाएगा. दिल्ली नगर निगम ने चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक सौ जीरो वेस्ट कॉलोनी बनाने का लक्ष्य रखा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement