Advertisement

दिल्ली के जाफराबाद में नाबालिग की गोली मारकर हत्या... भाई और दोस्त को पकड़कर ले जाना चाहते थे बदमाश

दिल्ली के जाफराबाद (Jafrabad) में एक नाबालिग लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना के पीछे क्या वजह रही, इसका पता लगाया जा रहा है.

दिल्ली के जाफराबाद में नाबालिग की हत्या. (Representational image) दिल्ली के जाफराबाद में नाबालिग की हत्या. (Representational image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

राजधानी दिल्ली के जाफराबाद (Jafrabad) में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां 16 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि नाबालिग कपड़े की दुकान में अपने दोस्त के साथ टी-शर्ट लेने पहुंचा था. इसी दौरान बाइक से आए हमलावरों ने दुकान के बाहर उसे गोली मार दी. फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, यह घटना गुरुवार रात करीब 9:35 बजे जाफराबाद के मरकारी चौक के पास हुई. यहां 16 साल का लड़का अपने भाई और दोस्त के साथ गारमेंट शॉप में टी-शर्ट लेने गया था. दुकान के बाहर कुछ लोगों ने नाबालिग पर हमला कर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि हमलावर या तो वेलकम इलाके या कबीर नगर इलाके के रहने वाले हैं और वे एक-दूसरे को जानते थे.

यह भी पढ़ें: ट्रिपल मर्डर का खुलासा: प्रेमिका से शादी के लिए तैयार नहीं थे परिजन, छोटे बेटे ने मां, पिता और भाई का कर दिया कत्ल

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा कि हमलावर करीब रात 9 बजे दुकान के पास पहुंचे थे. लड़के की पीठ में गोली लगी थी. उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के पीछे के कारण का पता लगाया जा रहा है.

Advertisement

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. डीसीपी ने कहा कि मृतक के भाई और दोस्त को हमलावरों ने अपने साथ ले जाने की कोशिश की. जब नाबालिग लड़के ने विरोध किया तो एक आरोपी ने गोली चला दी, जो उसकी पीठ में लग गई. इससे उसकी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement