Advertisement

तीन साल की बच्ची को DCW ने बिछड़ी मां से मिलवाया

आयोग की टीम ने बच्ची को मां को खोजने के लिए अस्पताल और आसपास की मस्जिद में एनाउंसमेंट भी करवाए लेकिन बच्ची की मां का कोई पता नहीं चला. आयोग की टीम ने पास की आईपी स्टेट पुलिस चौकी में उसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

दिल्ली महिला आयोग ने मां से बिछड़ी एक तीन साल की बच्ची को उसकी मां से मिलवा दिया है. यह बच्ची अपनी मां के साथ जीबी पंत अस्पताल आयी थी और वहां खेलते-खेलते भटककर अपनी मां से दूर चली गई. बच्ची अस्पताल के स्टाफ को मिल गई और उन्होंने बच्ची को लेकर पूरे अस्पताल में उसकी मां को तलाशा लेकिन वह कहीं नहीं मिली. अस्पताल के स्टाफ ने दिल्ली महिला आयोग से संपर्क किया. जिसके बाद आयोग ने बच्ची की मां को तलाशना शुरू कर दिया.

Advertisement

आयोग की टीम ने बच्ची को मां को खोजने के लिए अस्पताल और आसपास की मस्जिद में एनाउंसमेंट भी करवाए लेकिन बच्ची की मां का कोई पता नहीं चला. आयोग की टीम ने पास की आईपी स्टेट पुलिस चौकी में उसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी.

बच्ची की मां शाम को अपनी बेटी को ढूंढ़ते पुलिस स्टेशन पहुंच गई जहां दिल्ली महिला आयोग ने उसकी बच्ची की रिपोर्ट दर्ज करवाई हुई थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आयोग की टीम को बुलाया. दिल्ली महिला आयोग की टीम बच्ची को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची जहां बच्ची ने अपनी मां को पहचान लिया. लेकिन उस बच्ची की मां के पास कोई पहचान पत्र नहीं था इसलिए बच्ची को उसकी मां को नहीं दिया गया.

बच्ची की मां ने बताया कि वह एक सप्ताह से अपनी बहन का इलाज कराने के लिए जीबी पन्त अस्पताल जा रही है वहां सभी जानते हैं कि यह बच्ची उसी की ही है. दिल्ली महिला आयोग और पुलिस की टीम बच्ची और उसकी मां को लेकर अस्पताल गए. अस्पताल में गार्ड और नर्स ने बताया कि यह बच्ची उसकी ही है. अगले दिन वह महिला अपना पहचान पत्र लेकर आ गई. आयोग की टीम ने बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश कराया, जहां उन्होंने बच्ची को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement