Advertisement

#MeToo: अकबर की सफाई पर बोलीं स्वाति- PM की चुप्पी से बीजेपी का नुकसान

#MeToo कैंपेन के तहत यौन शोषण के मामलों का खुलासा कर रही महिलाएं अब दिल्ली महिला आयोग को टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकेंगी.

स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो ) स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो )
दीपक कुमार/राम किंकर सिंह/अरविंद ओझा
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

#MeToo कैंपेन के तहत यौन शोषण के आरोप झेल रहे विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने रविवार को सफाई दी. लेकिन उनकी इस सफाई पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ऐतराज जताया है. स्‍वाति मालीवाल ने कहा है कि जिन महिलाओं ने एम जे अकबर पर आरोप लगाए हैं, क्‍या वो सभी झूठ बोल रही हैं.    

स्‍वाति ने ट्वीट किया, '' क्‍या सभी 9 महिलाएं झूठे आरोप लगा रही हैं? वे संसद में आपकी सीट के बाद हैं?'' उन्‍होंने पीएम मोदी की चुप्‍पी पर भी सवाल खड़े किए हैं. स्‍वाति ने कहा कि अगर आज बीजेपी को कोई नुकसान पहुंचा रहा है तो वो एमजे अकबर का व्यवहार और प्रधानमंत्री मोदी की अविश्वसनीय चुप्पी है.

Advertisement
फोन नंबर और ईमेल आईडी जारी

इससे पहले #MeToo कैंपेन के तहत यौन शोषण के मामलों का खुलासा कर रही महिलाओं के लिए दिल्ली महिला आयोग ने फोन नंबर और ईमेल आईडी जारी किया है. इस फोन नंबर (181) या मेल (metoodcw@gmail.com) के जरिए यौन शोषण की शिकार महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं. आयोग की 181 हेल्पलाइन महिलाओं के लिए है. यह टोल फ्री सेवा है. इस हेल्‍पलाइन ने पिछले ढाई सालों में 2.35 लाख फ़ोन कॉल पर काम किया है.

#MeToo कैंपेन से महिलाओं को मजबूती मिलेगी    

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि महिलाओं को अपनी आपबीती कहने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है. महिला आयोग के इस अभियान से महिलाओं को मजबूती मिलेगी. दिल्ली महिला आयोग का कहना है #MeToo कैंपेन  ने कई महिलाओं को यौन अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने और अपनी आपबीती बताने का साहस दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement