Advertisement

दिल्ली: नाइजीरियाई नागरिकों को पकड़ने पहुंची पुलिस तो मचा बवाल, हंगामे के बीच भाग निकले आरोपी

नारकोटिक्स सेल की एक टीम, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित, नेब सराय के राजू पार्क में वीजा एक्सपायर होने के बावजूद रह रहे विदेशी नागरिकों पर निर्वासन की कार्यवाही के लिए गई थी. दोपहर करीब ढाई बजे टीम ने तीन अफ्रीकी नागरिकों को पकड़ा, जिनका वीजा खत्म हो चुका था.

 नाइजीरियाई लोगों को हिरासत लेने पर दिल्ली पुलिस से भिड़ी भीड़ नाइजीरियाई लोगों को हिरासत लेने पर दिल्ली पुलिस से भिड़ी भीड़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में 100 अफ्रीकी नागरिकों की भीड़ ने पुलिस की एक टीम को घेर लिया. दरअसल, पुलिस ने तीन नाइजीरियाई लोगों को हिरासत में लिया था जिससे गुस्साए अन्य नाइजीरियाई उनसे भिड़ गए. यहां जिन नाइजीरियाई लोगों के वीजा की अवधि समाप्त हो गई थी, उन्हें पुलिस स्टेशन लाया जा रहा था, तभी भीड़ ने पुलिस टीम को रोक दिया और अपने दो साथियों को भगाने में सफल रही. इन लोगों को ड्रग्स विरोधी बल द्वारा वीजा समाप्ति पर हिरासत में लिया गया था.

Advertisement

पुलिस ने एक बयान में कहा कि नारकोटिक्स सेल की एक टीम, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित, नेब सराय के राजू पार्क में वीजा एक्सपायर होने के बावजूद रह रहे विदेशी नागरिकों पर निर्वासन की कार्यवाही के लिए गई थी. दोपहर करीब ढाई बजे टीम ने तीन अफ्रीकी नागरिकों को पकड़ा, जिनका वीजा खत्म हो चुका था.

डीसीपी (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया कि उसी समय, अफ्रीकी मूल के 100 से अधिक लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया, और पुलिस को रोक दिया. हिरासत में लिए गए तीन लोगों में से दो तो भीड़भाड़ और हंगामें की आड़ में भाग निकले लेकिन पुलिस उनमें से तीसरे 22 वर्षीय फिलिप को पकड़ने में सफल रही.     

इसके बाद फिर शाम 6.30 बजे नेब सराय पुलिस थाने और नारकोटिक्स स्क्वॉड की संयुक्त टीम ने फिर से राजू पार्क का दौरा किया और एक महिला समेत चार अफ्रीकी नागरिकों को हिरासत में लिया. अफ्रीकी मूल के 150 से 200 लोगों ने फिर से पुलिस टीम को घेर लिया और बंदियों को भागने में मदद करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने किसी तरह भीड़ पर काबू पाया और उन्हें नेब सराय थाने ले आई. पुलिस ने कहा कि उनके निर्वासन की प्रक्रिया चल रही है. चार नागरिकों की पहचान केने चुक्वु डेविड विलियम्स, इग्वे इमैनुएल चिमेज़ी, अज़ीगबे जॉन और क्वीन गॉडविन के रूप में की गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement