Advertisement

इनकम डिक्लरेशन स्कीम पर AAP ने खड़े किए सवाल, पूछा- मोदी सरकार ने क्या नया किया?

भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े हुए बड़े आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार की घरेलू आय घोषणा स्कीम के तहत 65,250 करोड़ रुपये के काले धन की घोषणा पर सवाल खड़े किए हैं.

अाम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडेय अाम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडेय
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े हुए बड़े आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार की घरेलू आय घोषणा स्कीम के तहत 65,250 करोड़ रुपये के काले धन की घोषणा पर सवाल खड़े किए हैं. पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडेय का कहना है कि बीजेपी के नेता काले धन को वापस लाने के प्रति गंभीर नहीं हैं. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को काला धन एक जुमला वाले बयान पर भी घेरा है.

Advertisement

दिलीप पांडेय ने आज तक से खास बातचीत में कहा, 'लोकसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को इसी उम्मीद के साथ वोट दिया था कि विदेशों बैंकों में जमा काला धन देश में आएगा. इससे राष्ट्र का उत्थान होगा. अब केंद्र सरकार काले धन को सफेद करने की योजना में दिखाई दे रही है. ये 65 हजार करोड़ रुपये किस चीज के हैं? रिश्वतखोरी या फिरौती के होंगे. तमाम गलत धंधे करने वाले लोगों के ये पैसे हैं. केंद्र सरकार ने सभी लोगों को साधु-संत का प्रमाण पत्र दे दिया.'

आम आदमी पार्टी के नेता काले धन उजागर करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रही है. पांडेय ने कहा, 'लाखों करोड़ रुपये काला धन होने की बात करने वाले सिर्फ 65 हजार करोड़ रुपये से अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. यह भी ढाई साल बाद हुआ है. जो भी लोग देश का पैसा गलत रास्ते से विदेश भेज चुके हैं, वे देशभक्त नहीं हैं. देश के साथ गद्दारी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही. यह योजना तो पिछली सरकार ने भी शुरू की थी, मोदी सरकार ने क्या नया कर दिया?'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement