
दिल्ली की बीजेपी सरकार आम आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में बने मोहल्ला क्लिनिक को बंद करने जा रही है. यह आरोप पूर्व सीएम आतिशी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लगाया है. बीते दिन मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने मोहल्ला क्लिनिक को "लूट और फ्राड" बताया था, और 250 ऐसे केंद्र को बंद करने का आदेश दिया था. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए सत्येंद्र जैन और आतिशी ने इसका विरोध किया है.
दिल्ली की पूर्व सीएम और कालकाजी सीट से आम आदमी की विधायक आतिशी ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने चेतावनी दी थी कि भाजपा जीत गई तो मोहल्ला क्लिनिक, स्कूल, फ्री बिजली-पानी-बस यात्रा सब बंद हो जायेंगे. पीएम मोदी ने दावा किया कि कुछ बंद नहीं होगा."
यह भी पढ़ें: दिल्ली के अस्पतालों में डॉक्टर्स और बेड की कमी, मोहल्ला क्लीनिक भी बदहाल...CAG रिपोर्ट में बड़े खुलासे
आतिशी ने कहा, "आज अरविंद केजरीवाल की बात सच निकल आई. भाजपा सरकार मोहल्ला क्लिनिक बंद करने जा रही है. यह तो शुरुआत है. जल्द फ्री बिजली, फ्री पानी, महिलाओं की फ्री बस यात्रा, फ्री शिक्षा - सब बंद होग... देखते जाइए..."
सत्येंद्र जैन क्या बोले?
दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पंकज सिंह के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "किराए की जगह पर क्लिनिक चलाने में क्या बुराई है. कई सरकारी दफ्तर किराए की जगह पर चलते हैं."
यह भी पढ़ें: CAG रिपोर्ट में मोहल्ला क्लिनिक पर दावा, क्या फंस गए अरविंद केजरीवाल?
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह द्वारा मोहल्ला क्लीनिकों को धोखाधड़ी/भ्रष्टाचार का केंद्र बताए जाने पर उन्होंने कहा, "मोहल्ला क्लीनिकों में आने वाले मरीजों का डेटा उपलब्ध है, डिजिटल डेटा उपलब्ध है. बिना डेटा के दावे नहीं करने चाहिए, इन मोहल्ला क्लीनिकों में जाकर देखें."
मोहल्ला क्लिनिक बंद करने का आदेश
दिल्ली सचिवालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने पिछली सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "मोहल्ला क्लिनिक धोखाधड़ी का अड्डा है. करीब 250 मोहल्ला क्लिनिक सिर्फ कागजों पर हैं और किराए की जमीन पर हैं, जहां किराए के खर्च का दुरुपयोग किया जा रहा है. ऐसे क्लिनिकों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया गया है."