Advertisement

डीके शिवकुमार ने दायर की दिल्ली HC में याचिका, मांगी अपने स्टेटमेंट की कॉपी

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका के जरिए शिवकुमार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से अपने स्टेटमेंट की कॉपी मांगी है.

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (फाइल फोटो)
अनीषा माथुर
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

  • कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने मांगी अपने स्टेटमेंट की कॉपी
  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दर्ज बयानों की मांगी कॉपी

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका के जरिए शिवकुमार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से अपने स्टेटमेंट की कॉपी मांगी है. पीएमएलए सेक्शन 50 के तहत ईडी ने शिवकुमार का स्टेटमेंट लिया था, फिलहाल आज डीके शिवकुमार की ईडी कस्टडी खत्म हो रही है. डीके शिवकुमार प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दर्ज किए गए अपने बयानों की कॉपी मांग रहे हैं.

Advertisement

इस बीच डीके शिवकुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. डीके शिवकुमार को पहले जांच के लिए आरएमएल अस्पताल ले जाया गया. अगर उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया तो उन्हें तिहाड़ जेल ले जाया जाएगा. उनकी जमानत याचिका पर अब बुधवार को सुनवाई होगी.

कोर्ट में हुए पेश

डीके शिवकुमार को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने डीके शिवकुमार की न्यायिक हिरासत की अनुमति के लिए दो आवेदन किए. ईडी ने शिवकुमार से पूछताछ करने की अर्जी लगाई है. एजेंसी ने कहा कि 14 दिन के समय मे शिवकुमार की तबीयत खराब होने के कारण उनसे पूछताछ पूरी नहीं हो पाई है, इसलिए जेल में भी पूछताछ करना जरूरी है. ईडी ने कहा कि डीके शिवकुमार को जमानत किसी भी शर्त पर नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि कई लोगों से शिवकुमार का आमना-सामना कराना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement