Advertisement

22 जुलाई को शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर सकती हैं बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 जून को लगातार तीसरी बार कार्यभार संभाला है. आने वाले समय में निर्मला सीतारमण एक नया रिकॉर्ड भी बनाने जा रही हैं. वे देश की पहली ऐसी वित्त मंत्री बन जाएंगी, जो लगातार सातवां बजट और लगातार छठा पूर्ण बजट पेश करेंगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

संसद के मानसूत्र सत्र की डेट लगभग फाइनल हो गई है. सूत्रों का कहना है कि मोदी सरकार 3.0 का मानसून सत्र 22 जुलाई से 9 अगस्त तक होगा.  मानसून सत्र के पहले दिन यानी 22 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3.0 का बजट पेश कर सकती हैं.

हालांकि, अभी सरकार की तरफ से बजट की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 जून को लगातार तीसरी बार कार्यभार संभाला है. आने वाले समय में निर्मला सीतारमण एक नया रिकॉर्ड भी बनाने जा रही हैं. वे देश की पहली ऐसी वित्त मंत्री बन जाएंगी, जो लगातार सातवां बजट और लगातार छठा पूर्ण बजट पेश करेंगी. अभी तक उन्होंने 5 पूर्ण बजट और 1 अंतरिम बजट पेश किया है. 

Advertisement

फरवरी में पेश किया गया था अंतरिम बजट

इससे पहले उन्होंने फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था. वित्त मंत्री का कहना था कि 2025-2026 तक राजकोषीय घाटा 5.1% रहने का अनुमान है. 44.90 लाख करोड़ रुपए का खर्च है और 30 लाख करोड़ का रेवेन्यू आने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: 24 जून से संसद का विशेष सत्र! 26 को हो सकता है लोकसभा स्पीकर का चुनाव

पहला संसद सत्र 24 जून से

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट अगले महीने नवगठित 18वीं लोकसभा में पेश किया जाना है. बुधवार को नए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई को समाप्त होगा. 9 दिवसीय विशेष सत्र के दौरान लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा और नए सांसद (एमपी) शपथ लेंगे. इस बीच, राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून से 3 जुलाई, 2024 तक चलेगा. यह लोकसभा चुनावों के बाद पहला संसद सत्र है. 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. वे अगले पांच साल के लिए नई सरकार के रोडमैप की रूपरेखा पेश करेंगी. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में अपने मंत्रिपरिषद का परिचय देंगे.

Advertisement

सत्र के पहले तीन दिनों के दौरान नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे और लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे.

उसके बाद मानसूत्र सत्र आएगा और इसमें पूर्ण बजट पेश किए जाने की तैयारी चल रही है.

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले अंतरिम बजट में बुनियादी ढांचे पर जोर, पढ़ें निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की बड़ी बातें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement