Advertisement

ई-टूरिस्ट वीजा पर नवंबर में एक लाख से ज्यादा पर्यटकों ने किया भारत दर्शन

पर्यटक वीजा सुविधा का लाभ उठाने में ब्रिटेन (22.3 प्रतिशत) लगातार शीर्ष स्थान पर रहा. उसके बाद अमेरिका (12.9 प्रतिशत) और रूस (8.7 प्रतिशत) रहे. ई-पर्यटक वीजा सुविधा भारत में 16 हवाई अड्डों पर 155 देशों के नागरिकों के लिए उपलब्ध है. नवंबर, 2016 के दौरान ई-पर्यटक वीजा सुविधा का लाभ उठाने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में नवंबर, 2015 की अवधि की तुलना में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है.

पर्यटन में बढ़ोतरी पर्यटन में बढ़ोतरी
अंजलि कर्मकार
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

ई-पर्यटक वीजा से देश में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. सरकार ने गुरुवार को ये जानकारी दी. सरकार ने कहा कि पिछले महीने ई-पर्यटक वीजा पर 1.36 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक भारत आए. यह संख्या पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 63.9 प्रतिशत अधिक है

पर्यटक वीजा सुविधा का लाभ उठाने में ब्रिटेन (22.3 प्रतिशत) लगातार शीर्ष स्थान पर रहा. उसके बाद अमेरिका (12.9 प्रतिशत) और रूस (8.7 प्रतिशत) रहे. ई-पर्यटक वीजा सुविधा भारत में 16 हवाई अड्डों पर 155 देशों के नागरिकों के लिए उपलब्ध है. नवंबर, 2016 के दौरान ई-पर्यटक वीजा सुविधा का लाभ उठाने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में नवंबर, 2015 की अवधि की तुलना में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है.

Advertisement

नवंबर, 2016 के दौरान ई-पर्यटक वीजा की मुख्य बातें निम्नलिखित रहीं:

(i) नवंबर, 2016 के दौरान 63.9 प्रतिशत की उल्लेलखनीय बढ़ोतरी के साथ ई-पर्यटक वीजा पर कुल मिलाकर 1,36,876 पर्यटक आए, जबकि नवंबर,2015 में महज 83,501 पर्यटक ही आए थे.

(ii) जनवरी-नवंबर,2016 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर कुल मिलाकर 9,17,446 पर्यटक आये, जबकि जनवरी-नवंबर, 2015 में यह संख्यार 3,41,683 थी। अत: इस तरह पर्यटकों की संख्याक में 168.5 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है.

(iii) यह बढ़ोतरी 150 देशों के लिए ई-पर्यटक वीजा की पेशकश करने से ही संभव हुई है, जबकि पहले यह संख्या केवल 113 ही थी.

(iv) नवंबर, 2016 के दौरान ई-पर्यटक वीजा सुविधाओं का लाभ उठाने वाले शीर्ष 10 स्रोत देशों की हिस्सेदारी प्रतिशत में निम्नलिखित रही:
ब्रिटेन (22.3 प्रतिशत), संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (12.9 प्रतिशत), रूस (8.7 प्रतिशत), फ्रांस (6.3 प्रतिशत), चीन (6.1 प्रतिशत), जर्मनी (4.6 प्रतिशत), ऑस्ट्रेसलिया (4.1 प्रतिशत), कनाडा (3.6 प्रतिशत), नीदरलैंड (1.8 प्रतिशत) और यूक्रेन (1.8 प्रतिशत).

Advertisement

(v) नवंबर, 2016 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर आए पर्यटकों के मामले में शीर्ष 10 हवाई अड्डों की हिस्सेदारी प्रतिशत में निम्नलिखित रही:
नई दिल्ली हवाई अड्डा (44.99 प्रतिशत), मुंबई हवाई अड्डा (18.53 प्रतिशत), डाबोलीन (गोवा) हवाई अड़डा (14.19 प्रतिशत), चेन्नई हवाई अड्डा (5.26 प्रतिशत), बेंगलुरू हवाई अड्डा (5.23 प्रतिशत), कोच्चि हवाई अड्डा (2.99 प्रतिशत), कोलकाता हवाई अड्डा (2.32 प्रतिशत), हैदराबाद हवाई अड्डा (1.94 प्रतिशत), त्रिवेंद्रम (1.32 प्रतिशत) और अमृतसर हवाई अड्डा (1.11 प्रतिशत).

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement