Advertisement

दिल्ली: सरकारी स्कूल में परोसे गए मिड डे मील से आधा दर्जन से ज्यादा बच्चियां हुईं बीमार

यह मामला झिलमिल कॉलोनी के राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय का है. स्कूली छात्राओं के मुताबिक, मंगलवार सुबह जब छठी कक्षा की छात्राओं को मिड डे मील परोसा जा रहा था. उस समय छात्रों ने परोसे जा रहे खाने से बदबू आने की शिकायत की.लेकिन शिक्षकों ने अनसुना कर दिया. बच्चियों के मिड डे मील खाने के बाद बच्चियों ने पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत की, जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया.

सांकेतिक तस्वीर (Photo: BCCL) सांकेतिक तस्वीर (Photo: BCCL)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले के एक सरकारी स्कूल में मंगलवार को मिड डे मील खाने से स्कूली बच्चियां बीमार हो गई हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

मिड डे मील खाने से बच्चियों ने पेट में दर्द की शिकायत की. वे उल्टियां करने लगीं, जिसके बाद इलाज के लिए आधा दर्जन से ज्यादा बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

Advertisement

यह मामला झिलमिल कॉलोनी के राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय का है. स्कूली छात्राओं के मुताबिक, मंगलवार सुबह जब छठी कक्षा की छात्राओं को मिड डे मील परोसा जा रहा था. उस समय छात्रों ने परोसे जा रहे खाने से बदबू आने की शिकायत की.लेकिन शिक्षकों ने अनसुना कर दिया. बच्चियों के मिड डे मील खाने के बाद बच्चियों ने पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत की, जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में बच्चियों को हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया. 

छात्राओं के परिजनों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि स्कूल में बच्चों को जहर खिलाया जा रहा है, जिससे बच्चे बीमार हो रहे हैं. सरकार को चाहिए कि गुणवत्ता जांचे बिना खाना नही परोसा जाए. इस तरह की लापरवाही से बच्चों की जान पर भी बन सकती है.

Advertisement

बीमार बच्चों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे गांदी नगर से आप विधायक एसके बग्गा ने कहा कि सभी खतरे से बाहर हैं लेकिन सभी छात्रों को कल तक ऑब्जर्वेशन में अस्पताल में रखा जाएगा. दोषी मिड डे मील परोसने वाली कंपनी पर कार्यवाही की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement