Advertisement

दिल्ली में अचानक ढही मस्जिद, जमीन धंसने की वजह से हुआ हादसा

दिल्ली के चूड़ीवाला इलाके में सोमवार को अचानक सड़क धंसने की वजह से संगमरमर वाली मस्जिद ढह गई. इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ. उस वक्त मस्जिद पूरी तरह से खाली थी, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया. 

दिल्ली में अचानक ढही मस्जिद. दिल्ली में अचानक ढही मस्जिद.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

राजधानी दिल्ली के चूड़ीवाला इलाके में सोमवार को अचानक सड़क धंसने की वजह से संगमरमर वाली मस्जिद ढह गई. इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ. उस वक्त मस्जिद पूरी तरह से खाली थी, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया. 

पुलिस ने बताया कि दिल्ली के चूड़ीवाला इलाके में अचानक सड़क धंसने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे के बाद मालूम हुआ कि सड़क धंसने की वजह से संगमरमर वाली मस्जिद ढह गई. ये हादसा दोपहर पौने तीन बजे करीब ये हादसा हुआ.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि पुरानी दिल्ली के हौज काजी इलाके में सोमवार को एक मस्जिद की दीवारों में दरारें दिखने के कुछ ही मिनट बाद उसका एक हिस्सा ढह गया.

उन्होंने बताया कि चूड़ीवाला इलाके में दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, उन्होंने बताया कि मस्जिद गिरने से पहले उसे खाली करा लिया गया था. मस्जिद की दीवारों में दरारें आने के तुरंत बाद अग्निशमन अधिकारियों को सूचित किया गया था.

अधिकारी ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों की मदद से मस्जिद को खाली करा लिया गया था और स्थानीय पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है, लेकिन इसके आधे घंटे बाद मस्जिद का अगला हिस्सा ढह गया.

जमीन धंसने से हुआ हादसा

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि सड़क धंसने के बाद ही मस्जिद गिरी है. हालांकि, पुलिस ने कहा कि वे घटना की जांच करेंगे. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक अधिकारी के मुताबिक, कमजोर नींव के कारण मस्जिद ढह गई. एमसीडी अधिकारी ने कहा, इलाके में सड़क धंसने की कोई घटना नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement