Advertisement

दिल्ली में मच्छरों को लेकर जुबानी जंग, AAP की चेतावनी- 48 घंटे में शुरू करें फॉगिंग, बीजेपी ने किया पलटवार

दिल्ली के लोगों की परेशानियां मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से दोगुनी हो गई हैं. इसे लेकर दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी और एमसीडी की सत्ताधारी बीजेपी में जुबानी जंग छिड़ गई है.

आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:19 AM IST
  • AAP नेता ने लगाया फॉगिंग का बजट हजम करने का आरोप
  • बीजेपी प्रवक्ता ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम की तपिश के बीच सियासी पारा भी चढ़ने लगा है. तापमान नए रिकॉर्ड बना रहा है तो वहीं, दिल्ली के लोगों की परेशानियां मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से दोगुनी हो गई हैं. इसे लेकर दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.

Advertisement

एएपी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने मंगलवार को एमसीडी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज पूरी दिल्ली मच्छरों के प्रकोप से जूझ रही है. आज दिल्ली के हर कोने में मच्छर ही मच्छर दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली देश की राजधानी है, जहां प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से लेकर देश-विदेश के बड़े-बड़े लोग रहते हैं. लेकिन यह बड़े शर्म की बात है और इसे कहने में कुछ भी गलत नहीं होगा कि आज दिल्ली मच्छरों की राजधानी बन चुकी है. उन्होंने इसके लिए सीधे-सीधे बीजेपी को जिम्मेदार बताया.

दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाया कि दिल्ली देश का सबसे गंदा राज्य, सबसे गंदा शहर बन गया है. बीजेपी की एमसीडी ना तो नालियां साफ कराती है, ना गलियां और ना ही कूड़ा उठवाती है. इसके कारण मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सीजन में जब हर महीने या हर दो-तीन महीने में पूरी दिल्ली में दवाई का छिड़काव होता है, बीजेपी की एमसीडी ने दवाई का छिड़काव अभी तक शुरू नहीं किया है और ऐसा लग रहा है जैसे वह ऐसा करेंगे भी नहीं.

Advertisement

AAP नेता ने कहा कि दिल्ली में कहीं भी सुबह या शाम के समय जाओ, हर कोने में मच्छर जनता की परेशानी का कारण बने हुए हैं. मच्छरों की दवाई के छिड़काव में लगभग 100 करोड़ रुपये का खर्च आता है. जब हर गली, हर घर के अंदर दवा का छिड़काव किया जाता है, उसके लिए करीब 100 करोड़ रुपये लगते हैं. सबको पता है की एमसीडी में बीजेपी का यह आखिरी साल है, उनको 2022 में एमसीडी से विदा होना है. दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग दवा का छिड़काव कराने का पैसा पूरा हजम कर जाना चाहते हैं.

दुर्गेश पाठक ने बीजेपी को चेतावनी दी और कहा कि अगले 48 घंटे के अंदर दिल्ली में फॉगिंग की प्रक्रिया और दवा का छिड़काव शुरू कराएं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो एएपी सड़क पर उतरने आंदोलन करेगी. एएपी के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि एमसीडी पर आरोप लगाने की जल्दी में पाठक ये भूल गए कि दिल्ली सरकार के डीडीएमए ने ही फॉगिंग कराने से बचने की सलाल दी है. इससे सांस की तकलीफ की संभावना रहती है.

कपूर ने कहा कि फॉगिंग के लिए बजट 100 करोड़ होने की बात भी निराधार है. तीनों निगमों का सालभर का कुल बजट भी 50 करोड़ रुपये नहीं है. उन्होंने एएपी नेता के बजट हजम करने संबंधी आरोप खारिज किए और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना से पहले वार्ड में जरूरत के मुताबिक हर महीने फॉगिंग कराई जाती थी. हर साल मॉनसून से पहले और इसके बाद मच्छरों के पनपने के सीजन में फॉगिंग के लिए विशेष अभियान चलाए जाते रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement