Advertisement

दिल्ली: मां नहीं दे रही थी पैसे, लिव इन में रहने वाली बेटी ने प्रेमी के दोस्त के साथ मिलकर कर दी हत्या

लिव इन रिलेशनशिप में रहने की वजह से देवयानी की मां उससे नाराज रहती थी और वो चाहती थी कि उसकी बेटी फिर से अपने पति के साथ रहे. बेटी के मना करने पर जब मां ने पैसा देना बंद कर दिया तो बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया.

पैसों के लिए बेटी ने कर दी मां की हत्या पैसों के लिए बेटी ने कर दी मां की हत्या
तनसीम हैदर/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST
  • दिल्ली में पैसों के लिए बेटी ने कर दी मां की हत्या
  • लिव इन में रहने वाली बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश

दिल्ली के अंबेडकर नगर में एक युवती ने मां-बेटी के रिश्ते को ही कलंकित कर दिया. पुलिस ने 55 साल की महिला की हत्या के मामले को सुलझाते हुए जो खुलासा किया है वो हैरान कर देने वाला है.

दिल्ली पुलिस के दावे के मुताबिक बेटी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी. बता दें कि जिस महिला की हत्या हुई थी, वो बीजेपी के टिकट पर वार्ड पार्षद का चुनाव भी लड़ चुकी थी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की बेटी देवयानी के बयानों में विरोधाभास था, जिसके बाद लगातार पूछताछ करने पर वो टूट गई और उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवती ने बताया कि उसने कार्तिक चौहान नाम के शख्स के साथ मिलकर मां की गला रेतकर हत्या की थी. आरोपी बेटी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए लूट की झूठी स्क्रिप्ट तैयार की थी.

बेटी देवयानी ने पूछताछ में बताया कि उसकी शादी ग्रेटर नोएडा के रहने वाले चेतन नाम के शख्स के साथ हुई थी और दोनों का 4 साल का बेटा भी था. शादी के कुछ साल बाद देवयानी ने अपने पति को छोड़ दिया और शिबू नाम के एक शख्स के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी.

देवयानी के मुताबिक उसकी मां उसके इस रिश्ते से खुश नहीं थी और चाहती थी की देवयानी इस रिश्ते को तोड़ दे और अपने पति के साथ रहना शुरू कर दे.

Advertisement

देवयानी ने बताया की उसकी मां ने धमकी दी थी कि वो अगर अपने पति के साथ नहीं रहने जायेगी तो वो प्रॉपर्टी और तमाम चीजों से उसे बेदखल कर देगी, इतना ही नहीं देवयानी ने पूछताछ में बताया कि उसकी मां ने उसे पैसे देना बंद कर दिया था, जिस से वो परेशान रहने लगी थी,

इसके बाद देवयानी ने लिव इन रिलेशन में रहने वाले शख्स शिबू के दोस्त कार्तिक के साथ मिलकर मां की हत्या का प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक देवयानी ने अपनी मां और चाचा संजय की चाय में नींद की गोली मिलाई और उसके बाद देवयानी ने कार्तिक को फोन करके बुलाया. कार्तिक ने देवयानी की मां का गला सर्जिकल ब्लेड से रेत दिया.

देवयानी ने उसके बाद कार्तिक को खुद घर में रखे गहने और कैश दिए और कार्तिक को वहां से जाने के लिए कहा ताकि किसी को शक ना हो. पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में उसकी बेटी देवयानी और कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement