Advertisement

दिल्ली: फ्लाईओवर से गिरी बाइक, 27 साल के युवक की मौत, रिश्तेदार घायल

दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब उनकी मोटरसाइकिल गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. पुलिस जांच में यह सामने आया कि हादसे के समय दोनों शराब के नशे में थे. मेडिकल जांच रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि बाइक की तेज गति और नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

दिल्ली के शाहदरा इलाके में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 27 साल के युवक की मौत हो गई, जबकि उसका रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा उस समय हुआ जब उनकी मोटरसाइकिल गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पीसीआर को सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से गिर गई है. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां टूटी-फूटी मोटरसाइकिल पड़ी मिली.

Advertisement

हादसे में मरने वाले युवक की पहचान 27 साल के सोनू के रूप में हुई है जो सरिता विहार का रहने वाला था. वहीं, घायल शख्स भागीरथी विहार का रहने वाला था. दोनों रिश्ते में मामा-भांजे थे और हादसे के समय भागीरथी विहार से सरिता विहार जा रहे थे.

दोनों को नजदीकी अस्पताल डॉ. हेडगेवार आरोग्य संस्थान में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने 27 साल के सोनू को मृत घोषित कर दिया. 30 साल के सोनू का इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

शराब के नशे में थे दोनों

पुलिस जांच में यह सामने आया कि हादसे के समय दोनों शराब के नशे में थे. मेडिकल जांच रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि बाइक की तेज गति और नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ.

Advertisement

कैसे हुआ हादसा?

शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि बाइक सवारों ने फ्लाईओवर पर संतुलन खो दिया, जिससे उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या हादसे में किसी अन्य वाहन की टक्कर का भी हाथ था या पूरी तरह से तेज रफ्तार और नशे में होने की वजह से यह दुर्घटना हुई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement