Advertisement

दिल्ली: बाइक चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह ने नाबालिगों की मदद से 300 से ज्यादा दोपहिया वाहनों को चुराकर उनके पुर्जे बेचे. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 बाइक और कई पुर्जे बरामद किए हैं.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

दिल्ली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश करते हुए नाबालिगों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इस गैंग के पास से 20 चोरी की बाइक, 51 नंबर प्लेट, 10 चेसिस और कई बाइक के पुर्जे बरामद किए हैं.

पुलिस के अनुसार यह मामला 25 नवंबर को तब सामने आया, जब बुराड़ी निवासी ने अपनी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद जांच में पता चला कि उसी समय तीन अन्य बाइक भी चोरी हुई थीं.

Advertisement

बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और छह संदिग्धों की पहचान की. एक नाबालिग आरोपी को खजूरी चौक से पकड़ा तो गैंग का भंडाफोड़ हुआ. पूछताछ में आरोी ने  बताया कि वह अन्य दो नाबालिगों के साथ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से बाइक चुराता था और उन्हें मोहम्मद फारूक नाम के व्यक्ति को बेचता था.

फारूक पेशे से मैकेनिक है, इन बाइकों के पुर्जे निकालकर देशभर में बेचता था. फारूक ने पुलिस को बताया कि उसने पिछले पांच-छह महीनों में 300-350 बाइक खरीदी और उनके पुर्जे बेचे. इसके अलावा वह नाबालिगों को हर चोरी की बाइक पर 1,000 रुपये देता था.

नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार 

इस मामले पर डीसीपी राजा बंथिया ने बताया कि फारूक ने पिछले साल करीब 200-250 बाइक खरीदी थीं. वह अपने गोदाम में बाइक के पुर्जे निकालता था और उन्हें बाजार में बेचता था. पुलिस ने फारूक के गोदाम पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया. पुलिस अब तक 58 मामलों को सुलझा चुकी है और जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement