Advertisement

Delhi Crime: 8वीं के छात्र की हत्या, स्कूल के ही छात्र पर लगा आरोप

दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में एक 8वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक सागर के नाक और शरीर पर चोट के निशान थे. बताया जा रहा है कि आपसी  झगड़े के बाद इस हत्या को अंजाम दिया गया. स्कूली छात्र पर ही है हत्या का आरोप लगा है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अरविंद ओझा
  • उस्मानपुर,
  • 23 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके से एक 8वीं क्लास के छात्र की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

जानकारी के मुताबिक मृतक सागर के नाक और शरीर पर चोट के निशान थे. स्कूली छात्र पर ही है हत्या का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि आपसी  झगड़े के बाद इस हत्या को अंजाम दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है. आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement