Advertisement

Delhi Crime: पेट्रोलिंग के दौरान दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की चाकू घोंपकर हत्या, एनकाउंटर के बाद आरोपी अरेस्ट

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही किरण पाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना शनिवार सुबह गली नंबर 13 में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाई हैं. पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की हत्या दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की हत्या
हिमांशु मिश्रा/आशुतोष कुमार
  • साउथ दिल्ली ,
  • 23 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में शनिवार सुबह दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान किरण पाल के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, सिपाही को चाकू घोंपकर मौत के घाट उतारा गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना में शामिल एक बदमाश दीपक को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि गश्त के दौरान सिपाही किरणपाल ने आरोपी दीपक मैक्स और उसके साथी को नशे की हालत में पकड़ा था जो चोरी करने जा रहे थे. उसी दौरान आरोपी दीपक मैक्स और उसके साथी ने सिपाही किरणपाल पर चाकू से हमला कर दिया. सिपाही किरणपाल ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया था. यह वारदात गोविंदपुरी के गली नंबर 13 में हुई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह जब वो जागे तो उन्हें वारदात के बारे में पता चला. 

कांस्टेबल की चाकू घोंपकर हत्या

मृतक कांस्टेबल के पेट और छाती पर चाकू के निशान थे. सिपाही वर्दी में था और सरकारी मोटरसाइकिल भी पास में पड़ी मिली. पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए कई टीमें गठित की. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आरोपियों की पहचान की. 

Advertisement

एनकाउंटर के बाद एक आरोपी गिरफ्तार

शुरुआती जांच में एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी हत्या के बाद भागते दिखे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना चौंकाने वाली है क्योंकि जिस जगह हत्या हुई, वह एक मुख्य सार्वजनिक स्थान है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement