Advertisement

लूट की कोशिश करने वाले बदमाश की चाकू मारकर हत्या, आरोपी दो युवक गिरफ्तार

दिल्ली में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक दो युवकों से लूट की कोशिश कर रहा था. इसमें एक युवक ने स्कूटी से चाकू निकाला और ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 17 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

दिल्ली के ज्योतिनगर लूट की कोशिश करने वाले युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि युवक ने 17 मई की दोपहर दो युवकों के साथ लूटपाट करने की कोशिश की थी.

इनमें से एक शख्स ने अपनी स्कूटी से चाकू निकाला और राहुल के सिर और पेट कर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. यह वारदात 17 मई की दोपहर सवा दो बजे के आस-पास की बताई जा रही है.

Advertisement

अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत 

दिल्ली पुलिस को एक शख्स ने पीसीआर कॉल की और बताया कि समुदाय भवन ज्योति नगर के पास एक युवक को दो लड़कों ने चाकू मार दिया है. पुलिस ने तुरंत घायल युवक को जीटीबी हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

हॉस्पिटल से पुलिस को जानकारी मिली की राहुल के शरीर पर चाकू के कई घाव थे. सिर, माथे और पेट में भी घाव के निशान थे. इसके बाद पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज की और जांच के लिए आस-पास के सीसीटीवी चेक किए.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान 

सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों मनीष और प्रशांत की पहचान की. इसके बाद दोनों को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, जांच में पता लगा की मृतक राहुल हलवाई का काम करता था. वो मनीष और प्रशांत से पैसे छीनने की कोशिश कर रहा था. तभी मनीष ने अपनी स्कूटी से चाकू निकाला और राहुल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. मृतक राहुल के खिलाफ चोरी और गैंबलिंग एक्ट के तहत पहले से केस दर्ज थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement