Advertisement

Delhi Crime: गर्लफ्रेंड को लेकर हुआ था विवाद, चाकूबाजी में गई थी युवक की जान, 3 गिरफ्तार

Delhi Crime: युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गर्लफ्रेंड को लेकर चाकूबाजी हुई थी. जिसमें मोहम्मद स्यान नाम के लड़के की मौत हो गई थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 01 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

दिल्ली पुलिस ने कत्ल के एक मामले में ताबिश नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके दो नाबालिग दोस्तों को भी पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक इन तीनों ने मिलकर जामिया नगर इलाके में 29 अप्रैल को मोहम्मद स्यान नाम के एक लड़के की चाकू मारकर हत्या की थी. पुलिस ने इनके पास से चाकू भी बरामद किया है.  

पुलिस के मुताबिक जामिया नगर इलाके में 29 अप्रैल को स्यान नाम के युवक की हत्या हुई थी. मृतक के दोस्त मोहम्मद अफजल के मुताबिक मोहम्मद अदीब की सारा नाम की एक गर्लफ्रेंड थी. अदीब से पहले सारा की एक 16 साल के नाबालिग लड़के के साथ दोस्ती थी. सारा की वजह से नाबालिग ने अदीब को धमकाया भी था.

Advertisement

गर्लफ्रेंड के चक्कर में हुआ युवक की हत्या

इसके बाद दोनों के बीच समझौते की बात हुई. 29 अप्रैल को जाकिर नगर की गली नंबर 6 में अदीब अपने दोस्त मोहम्मद अफजल, मोहम्मद स्यान समेत कुछ दोस्तों के साथ पहुंचा. वहां पर नाबालिग भी अपने दोस्तों के साथ पहले से ही मौजूद था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पहले तो कुछ देर उनके बीच बातचीत हुई फिर उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया और अचानक से ताबिश ने चाकू निकालकर अदीब और उसके दोस्तों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

ताबिश ने चाकू निकालकर हमला कर दिया

इस हमले में अदीब और उसके दोस्तों को काफी गंभीर चोट आईं. सभी घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया.  जहां  मोहम्मद स्यान की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में कत्ल, कत्ल की कोशिश आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

Advertisement

ताबिश को पुलिस ने जामिया से गिरफ्तार किया 

दिल्ली पुलिस ने 30 अप्रैल को पता चला कि सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के हापुड़ के आसपास छिपे हैं. जबकि ताबिश नाम का आरोपी जामिया नगर में ही कहीं छिपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत अलग-अलग इलाके में छापा मारकर ताबिश को गिरफ्तार कल लिया और उसके पास से चाकू बरामद कर लिया और साथ ही पुलिस ने मामले में शामिल दो नाबालिगों को भी पकड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement